Pro Kabaddi League Season 8, Jaipur Pink Panthers performance so far: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का आधा सफर पूरा हो चुका है. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi), बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने शानदार प्रदर्शन किया है और शुरू से ही टॉप की 6 टीमों में अपनी जगह बना के रखी है, तो तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans), पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के लिए ये सीजन उनके उम्मीदों के विपरीत रहा है. लीग के साथ-साथ सभी टीमों ने अपने पहले हाफ का सफर पूरा कर लिया है. तो चलिए आज जयपुर पिंक पैंथर्स के पहले हाफ के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं. दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) जब से कप्तानी के भार से हटे हैं, वो ज्यादा बेहतर नजर आ रहे हैं. संदीप धुल ने कप्तानी के साथ टीम की डिफेंस को और ताकतवर बनाया है.


पैंथर्स की मिली जुली शुरुआत हुई


गुजरात जायंट्स से हारकर अपने सीजन की शुरुआत करने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को हराकर पहली जीत हासिल की. यूपी योद्धा के खिलाफ भी पैंथर्स का फॉर्म जारी रहा लेकिन मुंबा से टीम पार नहीं पा सकी. लगातार तीन हार के बाद दीपक निवास हुड्डा की टीम ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को हराकर वापसी की, दबंग दिल्ली और पटना पायरेट्स जैसी मजबूत टीमों को हराकर टीम ने टॉप 6 में जगह बना ली. पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के खिलाफ दोनों मुकाबला टाई खेला, तो तेलुगू टाइंट्स के खिलाफ उसे एक अंक से हार का सामना करना पड़ा.


दिग्गजों को हराकर जीत की लगाई हैट्रिक


डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को एकतरफा मुकाबले में हराने के बाद पटना ने जबरदस्त वापसी की. हालांकि पटना जैसी मजबूत टीम को रौंदकर फिर से प्लेऑफ्स की दावेदारी पेश कर दी. टीम अभी तक 14 मुकाबले खेल चुकी है और 6 जीत, 6 हार के साथ अंक तालिका में 40 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है. टीम को एक जीत सीधे टॉप 4 में पहुंचा देगा. इस सीजन ऊपर की 6 टीमें ही प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करेंगी और उस दौड़ में जयपुर पिंक पैंथर्स ज्यादा पीछे नहीं है.


अर्जुन को शानदार फॉर्म जारी


टीम के युवा रेडर अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) शानदार फॉर्म में हैं और 14 मुकाबलों में 11 सुपर 10 लगा चूके हैं. यही नहीं वो डू ऑर डाई रेड में सबसे अधिक सफल होने का रिकॉर्ड भी रखते हैं. इस सीजन 150 से अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले अर्जुन टीम के मुख्य रेडर हैं और उनकी फॉर्म टीम के जीत की गारेंटी बनती जा रही है. विशाल (Vishal), साहुल कुमार (Sahul Kumar) और संदीप धुल (Sandeep Dhull) ने टीम के डिफेंस को मजबूत किया है और कई बेहतरीन टैकल कर मैच का रुख पलटा है. तीनों डिफेंडर्स अगर इसी लय को बरकरार रखते हैं, तो जयपुर के प्लेऑफ्स की राह आसान हो जाएगी.


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में तेलुगू टाइटंस के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र