(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi League: आज तीसरे मुकाबले में पिंक पैंथर्स के रेडर्स को रोकने मैट पर उतरेंगे तमिल थलाइवाज के डिफेंडर्स
Pro Kabaddi League 2021-22: जयपुर पिंक पैंथर्स 5 मैच जीतकर तालिका में 32 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है, तो थलाइवाज 3 मैच जीतकर 31 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.
Pro Kabaddi league Season 8, Jaipur Pink Panthers vs Tamil Thalaivas: आज (शनिवार) बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 72वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का सामना तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) से होगा. दोनों टीमों ने इस सीजन मिला-जुला प्रदर्शन किया है लेकिन थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. दोनों टीमों ने 11-11 मुकाबले खेले हैं, जयपुर की टीम 5 मैच जीतकर तालिका में 32 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है, तो थलाइवाज 3 मैच जीतकर 31 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.
जयपुर पिंक पैंथर्स को आखिरी 5 में से तीन मुकाबलों में जीत मिली है, तो थलाइवाज को पिछले पांच में से सिर्फ एक मैच में जीत मिलेगी. इस मुकबाले में जो भी टीम जीतेगी, वो तालिका में टॉप 6 में जगह बना लेगी. ये मुकाबला रात 9:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
अर्जुन को रोकने उतरेगी सुरजीत और सागर की जोड़ी
तमिल थलाइवाज ने इस सीजन अपना अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. टीम के कप्तान सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) की पकड़ से रेडर्स का निकलना मुश्किल हुआ है तो सागर (Sagar) के आगे अभी तक रेडर्स जाने से बचते नज़र आए हैं. दोनों सीजन के बेस्ट डिफेंडर्स में से एक हैं और टैकल प्वाइंट हासिल करने के में मामले में दोनों क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं. रेडिंग विभाग में मंजीत (Manjeet) टीम के लिए लगातार मैचों में अंक हासिल कर रहे हैं और अभी तक 3 सुपर 10 लगा चुके हैं. टीम को दूसरे रेडर की कमी खल रही है. देखना होगा भवानी राजपूत (Bhawani Rajput) और अतुल एमएस (Athul MS) में से उस कमी को कौन पूरी करता है.
दूसरी ओर जयपुर की डिफेंस इस सीजन उतनी प्रभावशाली नहीं रही है, जितनी थलाइवाज की है. हालांकि टीम के रेडर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है और अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) ने 8 सुपर 10 लगा दिए हैं. पिछले मुकाबले में साहुल कुमार (Sahul Kumar), संदीप धुल (Sandeep Dhull) और विशाल (Vishal) ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन पैंथर्स उनसे अपनी फॉर्म को बरकरार रखने की उम्मीद करेगी. दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) फॉर्म में लौट चुके हैं और वो लगातार अर्जुन देशवाल के साथ मिलकर टीम को रेड में प्वाइंट्स दिला रहे हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक सिर्फ 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स को तीन मुकाबलों में जीत मिली है, तो तमिल थलाइवाज सिर्फ एक बार पिंक पैंथर्स को हराने में सफल रही है. इस सीजन 16 जनवरी को जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थीं, तब जयपुर और थलाइवाज का मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ था.