Pro Kabaddi league Season 8, Jaipur Pink Panthers vs Telugu Titans: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 65वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का सामना तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) से होगा. तेलुगू टाइटंस इस सीजन एक मुकाबला भी नहीं जीत सकी है, तो जयपुर पिंक पैंथर्स 10 में से 5 मुकाबलें जीतकर तालिका में 5वें स्थान पर है. इस मैच में अगर जयपुर जीत हासिल कर लेती है, तो वो यूपी योद्धा को हटाकर चौथे स्थान पर आ जाएगी. जयपुर को पिछले पांच मुकाबलों में से सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि पिंक पैंथर्स अभी तक 4 मुकाबले हार चुकी है और एक बार टाई खेला है. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
आखिरी 6 में जगह बनाने की लड़ाई शुरु
अपने पिछले मुकाबले में तमिल थलाइवाज के खिलाफ टाई और उससे पहले पटना पायरेट्स (Patna Pirates) को हराने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और चार मैचों से अजेय हैं. टीम जीत की पटरी पर दौड़ रही है और अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) के साथ दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) लय में लौट चुके हैं. डिफेंस में साहुल कुमार (Sahul Kumar) को तोड़ अभी तक किसी रेडर को नहीं मिला है. संदीप धुल (Sandeep Dhull) के साथ अमित (Amit) और विशाल (Vishal) भी टीम के दीवार को मजबूत करने में सफल रहे हैं. टाइटंस के खिलाफ अर्जुन देशवाल और दीपक हुड्डा फिर से धमाल कर सकते हैं.
तेलुगू को अभी भी पहली जीत का इंतजार
पिछले दोनों मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद टीम ने अंतिम समय में कुछ गलतियां की, जिसका उन्हें खामियाज़ा भुगतना पड़ा और टीम को हार मिली. रजनीश (Rajnish) और अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) टीम के लिए ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार अंक हासिल कर रहे हैं. हालांकि टीम की डिफेंस इस सीजन सबसे कमजोर कड़ी रही है. आदर्श टी (Adarsh T) और प्रिंस (Prince) ने पिछले मुकाबलों में अपने प्रदर्शन ने प्रभावित किया हैं. टीम को अभी भी पहली जीत का इंतज़ार है और सीजन एक की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया है, तो उनके डिफेंस के साथ रेडर्स को भी रोकना होगा.
क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स ने 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जो टाइटंस ने 7 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीत सिर्फ एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ है. तेलुगू टाइसंट ने पिछले सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स को दो बार हराया था.
Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों
Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान