Pro Kabaddi league Season 8, Patna Pirates vs Tamil Thalaivas: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 80वें मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने एकतरफा मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को हरा दिया. इस जीत के साथ पटना पायरेट्स ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जगह बना ली है, तो तमिल थलाइवाज 10वें स्थान पर है.
मैच की शुरुआत से ही पटना ने थलाइवाज के खिलाफ दबदबा बनाए रखा. ये प्रो कबड्डी इतिहास का सिर्फ चौथा मैच है जिसमें चार खिलाड़ियों ने अपना हाई-5 पूरा किया. मोनू गोयत इस मुकाबले में सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे तो सागर ने सबसे अधिक 8 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए और लीग में सबसे अधिक हाई-5 पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए लेकिन अपनी टीम को करारी हार ने नहीं बचा सके।
थलाइवाज ने नहीं उठाया शुरुआती बढ़त का फायदा
तमिल थलाइवाज ने टॉस जीता और मोनू गोयत (Monu Goyat) ने मैच का पहला रेड किया. पहले ही रेड में उन्होंने सागर (Sagar) को आउट कर पटना का खाता खोल दिया. मंजित (Manjeet) ने थलाइवाज का खाता खोला लेकिन दूसरे रेड में उन्हें पटना की डिफेंस न वापस नहीं आने दिया. थलाइवाड की डिफेंस ने लगातार दो रेड में मोनू गोयत और प्रशांत राय (Prashanth Rai) को टैकल कर बढ़त बनाने की कोशिश की. मोनू ने सागर को टच कर तमिल थलाइवाज को ऑलआउट कर पटना की स्थिती मजबूत कर दी. इसके बाद पटना की डिफेंस का थलाइवाज के पास कोई तोड़ नहीं दिखा और पहले हाफ तक पटना पायरेट्स ने 21-12 के स्कोर पर खत्म किया. नौ दिन बाद मैट पर उतरी पटना पायरेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया और थलाइवाज को कोई मौका नही दिया.
पटना की डिफेंस के आगे थलाइवाज के रेडर्स हुए बेबस
दूसरे हाफ में अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) को मोनू गोयत ने टैकल कर पटना को अंक दिलाया. सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) ने सचिन तंवर (Sachin Tanwar) को टैकल करने की कोशिश में एक और अंक दे बैठे.भवानी राजपूत (Bhawani Rajput) को टैकल कर पटना की डिफेंस ने थलाइवाज को मैच में दूसरी बार ऑलआउट किया और 28-16 से बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में थलाइवाज के रेडर्स पटना के डिफेंडर्स के सामने हाताश नज़र आ रहे थे हालांकि मोनू गोयत को सागर ने सुपर टैकल कर अपना हाई-5 पूरा किया तो अंजिक्य पवार को टैकल कर मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreza Chiyaneh) ने अपना हाई-5 पूरा किया. सागर को टैकल कर पटना ने तीसरी बार थलाइवाज को ऑलआउट किया. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा पटना पायरेट्स की लीड बड़ी होती गई. मैच खत्म हुआ तो पायरेट्स ने सीजन की 8वीं जीत दर्ज कर दूसरा स्थान हासिल किया.
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में बंगाल वॉरियर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में बेंगलुरु बुल्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र