(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi: प्रो कबड्डी लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के इरादे से बुगलुुरु बुल्स के खिलाफ मैट पर उतरेगी पटना पायरेट्स
Pro Kabaddi League 2021-22: दोनों टीमों के बीच इतिहास में अभी तक 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पटना पायरेट्स ने 10 मुकाबले जीते हैं, तो बुल्स 5 बार पायरेट्स को हराने में सफल रही है.
Pro Kabaddi league Season 8, Patna Pirates vs Bengaluru Bulls: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 59वें मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) का सामना बंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) से होगा. दोनों टीमें इस सीजन दमदार फॉर्म में हैं और अंक तालिका में टॉप 4 में बनी हुई हैं. जहां बेंगलुरु बुल्स 10 में से 7 मैच जीतकर तालिका में पहले स्थान पर है, तो पटना पायरेट्स 6 मैचों में जीत हासिल कर तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमों को अपने अपने आखिरी 5 में से सिर्फ एक मुकाबले में हार मिली है. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
पवन को रोकना सबसे बड़ी चुनौती
इस सीजन जिस रफ्तार से बेंगलुरु बुल्स दौड़ रही है उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि बुल्स से मजबूत कोई नहीं. अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद बुल्स (Bulls) ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. टीम को स्कोर डिफरेंस भी सबसे अधिक है. पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) 141 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 7 सुपर 10 भी पूरा किया है. चद्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) और भरत (Bharat) भी बुल्स के लिए रेड में स्कोर कर रहे हैं. सौरभ नांदल (Saurabh Nandal) ने बेंगलुरु की डिफेंस को संभाल रखा है, तो उनके साथ अमन (Aman) और महेंदर सिंह (Mahender Singh) भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. इन सबके बावजूद सिर्फ पवन अपने अंदाज में इस मैच में खेलते हैं, तो जीत बुल्स की निश्चित हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान
सबसे संतुलित टीम है पायरेट्स
तीन बार की प्रो कबड्डी लीग चैंपियन पटना पायरेट्स इस सीजन अच्छी लय में नजर आ रही है. टीम लगातार टॉप 4 टीमों में बनी हुई है. सबसे अच्छी बात ये है कि पटना पायरेट्स इस सीजन टॉप 4 में रहने वाली टीमों में से इकलौती टीम है, जो किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर रही है. मोनू गोयत (Monu Goyat), प्रशांत राय (Prashanth Rai) और सचिन तंवर (Sachin Tanwar) टीम को रेड में अंक दिला रहे हैं, तो डिफेंस में मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreza Chiyaneh) के साथ सुनील (Sunil), साजिन (Sajin) और नीरज (Neeraj) ने अब तक प्रभावित करने में सफल रहे हैं. टीम एकजुट होकर खेली है और इसी वजह से कई मैचों में पिछड़ने के बाद जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें: Pro Kabaddi League: इस सीजन कई नए रिकॉर्ड बनाने वाले नवीन कुमार ने परदीप नरवाल और मनिंदर सिंह को भी छोड़ा पीछे
क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पटना पायरेट्स ने 10 मुकाबले जीते हैं, तो बुल्स 5 बार पायरेट्स को हराने में सफल रही है. हालांकि बुल्स के खिलाफ पटना को आखिरी जीत नवंबर 2018 में मिली थी। पिछले सीजन दोनों मुकाबलो में पटना को हार का सामना करना पड़ा था.