Pro Kabaddi League 2021-22: रोमांचक मुकाबले में पटना पायरेट्स को मिली जीत, रोहित गुलिया ने किया सीजन का पहला सुपर रेड
Patna Pirates vs Haryana Steelers: हरियाणा की ओर से ऑलराउंडर रोहित गुलिया ने सुपर टेन रेड पूरा किया, इस सीजन का ये पहला सुपर रेड भी थी.
Pro Kabaddi League Season 8, Patna Pirates vs Haryana Steelers: गुरुवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांट व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के छठे मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 42-39 से हराया दिया. इस मुकाबले में मोनू गोयत (Monu Goyat) ने सबसे अधिक 15 रेड प्वाइंट्स हासिल किए और टीम की जीत के हीरो साबित हुए. मोनू के साथ सचिन तंवर (Sachin Tanwar) और प्रशांत कुमार (Prashanth Kumar) ने 7-7 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, तो हरियाणा की ओर से ऑलराउंडर रोहित गुलिया (Rohit Gulia) ने सुपर टेन रेड पूरा किया, रोहित ने इस सीजन का पहला सुपर रेड भी किया. विकास खंडोला (Vikash Khandola) ने 6, सुरेंदर नाडा (Surender Nada) ने 5 और जयदीप कुलदीप (Jaideep Kuldeep) ने 4 अंक जरूर लिए लेकिन टीम की जीत के लिए प्रयाप्त साबित नहीं हुए. इस मैच में सुरेंदर नाडा ने सुपर टैकल कर हाई-5 पूरा किया.
पटना पायरेट्स के कप्तान मोनू गोयत ने पहला रेड किया और सफल रेड के साथ टीम का खाता खोल दिया. दूसरी ओर विकास खंडोला ने मोनू गोयत को आउट कर, पहले ही रेड में हरियाणा स्टीलर्स के सबसे बड़े खतरे को टाल दिया. विकास के साथ रोहित गुलिया और सुरेंदर नाडा टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे. लेकिन मोनू गोयत और प्रशांत कुमार को रोकना स्टीलर्स के लिए आसान नहीं लग रहा था और पटना लगातार बढ़त लिए हुए थी. 11 वें मिनट में सुपर रेड कर रोहित गुलिया ने चार खिलाडियों को बाहर किया और हरियाणा को एक ही रेड में बढ़त दिला दी. अगले रेड में सुरेंदर नाड़ा ने टैकल कर टीम के स्कोर को 15 तक पहुंचा दिया और तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को ऑल आउट कर दिया. पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स 22-18 से आगे थी.
दूसरे हाफ की शुरुआत से ही पटना ने आक्रामक खेलना शुरू किया और रेड के साथ डिफेंस को भी बेहतर किया. अब दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल रही थी. दूसरे हाफ में पटना ने ज्यादातर रेड प्वाइंट हासिल किए और इसमें मोनू गोयत ने सबसे अधिक भूमिका निभाई. मैच में 9 मिनट बचे थे तब श्रीकांत तेवतिया ने सुपर टैकल कर टीम को बराबरी के करीब ला दिया. आखिरी दो मिनट में फिर से मैच का रुख बदला और पटना ने शानदार वापसी की. आखिरी डेढ़ मिनट का खेल रोमांच की सीमा पर पहुंच गया. दो अंकों से पिछड़ रही हरियाणा स्टीलर्स ने बदलाव किया और उन्होंने रेड कर स्कोर को बराबर कर दिया. अगले रेड में पटना पायरेट्स ने रेड किया और फिर से बढ़त हासिल कर ली. आखिरी रेड में पटना ने दो अंक और हासिल किया और 42-39 से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.