Pro Kabaddi league Season 8: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 36वें मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) का मैच टाई पर खत्म हुआ. इस मैच तमिल थलाइवाज के अजिंक्या पवार (Ajinkya Pawar) सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे, जबकि पटना पायरेट्स की ओर से मोनू गोयत (Monu Goyat) ने 9 रेड प्वाइंट हासिल किया.


सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) इस मैच के बेस्ट डिफेंडर रहे और उन्होंने पटना के 4 रेडर्स का शिकार किया. ये तमिल थलाइवाज का चौथा टाई मुक़ाबला था और वो 22 अंकों के साथ अंत तालिका में चौथे स्थान पर हैं. पटना पायरेट्स की टीम 24 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.


अतुल ने थलाइवाज की हारी टाली


पहले हाफ में तमिल थलाइवाज के खिलाफ पटना ने शानदार शुरुआत की और डिफेंस के साथ रेड में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद थलाइवाज की डिफेंस (Defence) ने भी कई अच्छे टैकल (Tackle) किए लेकिन पटना के रेडर्स (Raiders) का कमाल जारी रहा और उन्होंने थलाइवाज को ऑलआउट (All Out) कर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली. पहले हाफ में 18-12 के स्कोर से थलाइवाज पिछड़ रही थी. दूसरे हाफ में रेडर्स के साथ डिफेंडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की वापसी करा दी. मैच में पटना एक अंक से आगे थे और तमिल के पास आखिरी रेड बाकी था, जिसमें अतुल (Athul) ने रेड कर तलाइवाज की हार को टाल दिया.


फिर से चली पवन की आंधी


एक दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया. इस मैच में पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बने, तो पिंक पैंथर्स की ओर से अर्जुल देशवाल (Arjun Deshwal) ने 12 रेड प्वाइंट दर्ज किए. मैच के पहले ही मिनट से बुल्स ने अपना दबदबा बनाए रखा और पवन की हवा चलती रही. दूसरी ओर अर्जुन लगातार बुल्स की बढ़त को कम कर रहे थे लेकिन किसी और से साथ न मिलने की वजह से जयपुर पिंक पैंथर्स पहले हाफ में 20-14 से पिछड़ गई.


दूसरे हाफ में अर्जुन ने रफ्तार बढ़ाई और पिंक पैथर्स की डिफेंस ने पवन को रोकने की कोशिश की, जिससे जयपुर ने वापकी की. हालांकि वो बुल्स की बराबरी नहीं कर पाए और 38-31 से बेंगलुरु बुल्स ने मुकाबले अपने नाम कर लिया. इस मैच में बुल्स की ओर से सौरभ नांदल (Saurabh Nandal) ने 4 और पिंक पैथर्स के दीपक सिंह (Deepak Singh) ने तीन सफल टैकल किया. जहां बुल्स जीत के बाद पहले स्थान पर पंहुच गई है, तो जयपुर पिंक पैंथर्स 10वें स्थान पर है.


Pro Kabaddi: कबड्डी किंग परदीप नरवाल के ये हैं फेवरेट क्रिकेटर, कोच ने कहा स्टार तो रिकॉर्ड्स ने इन्हें बनाया दमदार


Pro Kabaddi League: इस प्रतियोगिता में भारत के अविश्वसनीय प्रदर्शन को देखते हुए शुरु हुई प्रो कबड्डी लीग