Pro Kabaddi league: एकतरफा मुकाबले में पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को हराया, हार के बावजूद दूसरे स्थान पर दिल्ली
Pro Kabaddi League 2021-22: पुनेरी पलटन की ये लगातार दूसरी जीत है. इस जीत के साथ पुनेरी पलटन अंक तालिका में 10वें स्थान पर आ गई है, जबकि दबंग दिल्ली अभी भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
![Pro Kabaddi league: एकतरफा मुकाबले में पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को हराया, हार के बावजूद दूसरे स्थान पर दिल्ली pro kabaddi league season 8 puneri paltan beat dabang delhi kc in one sided match mohit goyat super raid nitin tomar Pro Kabaddi league: एकतरफा मुकाबले में पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को हराया, हार के बावजूद दूसरे स्थान पर दिल्ली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/c6f1ca9fbae1fd9a5972ff0aefbcae5d_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi league Season 8, Puneri Paltan vs Dabang Delhi KC: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 76वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने दबंग दिल्ली केसी (Daband Delhi KC) को 42-25 से हरा दिया. ये दबंग दिल्ली की लगातार दूसरी हार है, जबकि पुनेरी पलटन की ये लगातार दूसरी जीत है. इस जीत के साथ पुनेरी पलटन अंक तालिका में 10वें स्थान पर आ गई है, जबकि दबंग दिल्ली अभी भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है. मुकाबले के शुरुआत से ही पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली पर बढ़त बनाए रखी और दूसरे हाफ में दिल्ली को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. मोहित गोयत (Mohit Goyat) ने लगातार दूसरा सुपर 10 पूरा किया तो सोमबीर (Sombir) ने 6 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. दिल्ली की ओर से विजय ने 8 रेड प्वाइंट्स दर्ज किए.
पलटन की डिफेंस ने दिल्ली को रोका
पुनेरी पलटन ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) पहले रेड में दिल्ली का खाता खोलने में सफल रहे. असलम इनामदार (Aslam Inamdar) ने पुनेरी का खाता खोला. पहले हाफ में दोनों टीमों ने रेड में लगभाग बराबर अंक हासिल किए लेकिन दिल्ली टैकल के मामले में पलटन से काफी दूर रह गई. पहला हाफ खत्म हुआ तो पुनेरी पलटन 25-13 से आगे थी. इस दौरान पुनेरी ने शानदार खेल दिखाया और दो बार दबंग दिल्ली को ऑलआउट (All Out) किया और 8 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. दिल्ली ने पहले हाफ में सिर्फ 2 टैकल प्वाइंट्स दर्ज किए थे. 12 अंकों की बढ़त के साथ पुनेरी ने पहला हाफ खत्म किया.
एकतरफा मुकाबले में पुनेरी पलटन की जीत
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों की ओर से रेड में लगभग बराबर अंक आए लेकिन दिल्ली के दबंग इस बार भी डिफेंस में पलटन से पीछे रह गए. दबंग दिल्ली को पलटन ने फिर से ऑलआउट कर अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर ली. मैच का समय समाप्त हुआ तो दिल्ली ने इस सीजन की दूसरी सबसे बड़ी हार अपने नाम कर ली. पुनेरी पलटन ने ये मुकाबला 42-25 से अपने नाम कर लिया. इस जीत के बावजूद पलटन टॉप 6 से बाहर है, तो हारने के बावजूद दबंग दिल्ली दूसरे स्थान पर बनी हुई है. इस हाफ में पुनेरी पलटन की ओर से पांच सफल टैकल (Tackle) हुए, तो दिल्ली डिफेंस में सिर्फ 2 अंक जोड़ पाई. असलम ने 8 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, तो नीतिन तोमर (Nitin Tomar) ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए 6 अंक दर्ज किए.
Pro Kabaddi League: सभी टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर, दबंग दिल्ली और बुल्स का दबदबा जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)