(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi League: यूपी योद्धा को 6 अंकों से हराकर पुनेरी पलटन ने लिया हार का बदला, सीजन में लगाई जीत की हैट्रिक
Pro Kabaddi league 2021-22: इस सीजन में जब दोनों टीमों की पहली भिड़ंत हुई थी तब यूपी योद्धा ने 50-40 से पलटन को मात दी थी.
Pro Kabaddi League Season 8, UP Yoddha vs Puneri Paltan: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 79वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 44-38 से हरा दिया. इस जीत के साथ पलटन पहली बार अंक तालिका में 8वें स्थान पर पहुंची है, तो हारने के बाद यूपी 7वें स्थान पर बनी हुई है. इस मुकाबले में यूपी योद्धा के सुरेंदर गिल और पुनेरी पलटन के मोहित गोयत ने सुपर 10 पूरा किया. पहले हाफ में पलटन ने शानदार शुरुआत की और तीन अंक की बढ़त बना ली, दूसरे हाफ में पलटन ने डिफेंस के साथ रेड में धमाकेदार प्रदर्शन किया और 12 अंक की बढ़त बना ली. हालांकि सुरेंदर गिल ने चार मल्टी रेड प्वाइंट्स हासिल कर बढ़त को कम कर दी.
पलटन ने धमाकेदार वापसी
यूपी योद्धा ने टॉस जीता और उन्होंने पुनेरी पलटन को पहली रेड करने के लिए आमंत्रित किया. असमल इनामदार (Aslam Inamdar) ने सुपर रेड के साथ टीम का खाता खोला. आपको बता दें कि दोनों टीमें इस सीजन की पहली भिड़ंत में आमने सामने हुई थीं, तो परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने सुपर रेड के साथ यूपी योद्धा का खाता खोला था. सुरेंदर गिल (Surender Gill) ने यूपी योद्धा का खाता खोला लेकिन असलम लगातार रेड में अंत हासिल करते रहे. 7वें मिनट में पुनेरी पलटन के मोहित गोयत (Mohit Goyat) ने सफल रेड कर यूपी योद्धा को ऑलआउट कर 13-5 से बढ़त हासिल कर ली. अभिनेश नादराजन (Abhinesh Nadrajan) डिफेंस में शानदार लय में नजर आ रहे थे. नीतेश कुमार (Nitesh Kumar) ने मोहित गोयत को टैकल कर यूपी को डिफेंस में पहला अंक दिलाया.
मोहित गोयत का चौथा सुपर 10
श्रीकांत जाधव (Srikanth Jadhav) ने लगातार चार अंक हासिल कर यूपी की वापसी के संकेत दिए. सुरेंदर गिल ने विशाल भारद्वाज (Vishal Bharadwaj) को आउट कर पुनेरी पलटन की ऑलआउट सुनिश्चित कर दी. सुरेंदर गिल ने अगली रेड में दोनों डिफेंडर्स को आउट कर स्कोर 21-18 कर दिया. इस स्कोर पर ही पहला हाफ खत्म हुआ. असलम इनामदार ने 8 रेड प्वाइंट्स और दो टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. दूसरे हाफ की शुरुआत में भी पुनेरी पलटन का दबदबा जारी रहा और मोहित गोयत ने शानदार रेड करना जारी रखा. मोहित गोयत ने इस सीजन अपना चौथा सुपर 10 पूरा करते हुए यूपी को दूसरी बार ऑलआउट (All Out) किया और 11 अंकों से टीम को आगे कर दिया. यूपी योद्धा की डिफेंस इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही और सिर्फ दो टैकल प्वाइंट्स हासिल कर पाई थी.
गिल के मल्टी रेड प्वाइंट्स नहीं आए काम
आखिरी 10 मिनट का खेल बचा था और पुनेरी पलटन 35-24 से आगे थी. सुरेंदर ने अपना शानदार खेल जारी रखा और दो रेड में पांच अंक लेकर अपना 5वां सुपर 10 पूरा किया. दोनों टीमों के बीच सिर्फ 5 अंकों का फासला था. असलम ने तीसरी बार परदीप को आउट कर पलटन को फिर से 40-34 से आगे कर दिया. सुरेंदर गिल ने संकेत सावंत (Sanket Sawant) को आउट कर पुनेरी की बढ़त को कम करने की कोशिश की. मैच के आखिरी रेड में दो डिफेंडर्स को आउट कर यूपी योद्धा के लिए एक अंक बचा लिया. मैच खत्म हुआ तो स्कोर 44-37 पर पुनेरी पलटन की पक्ष में खत्म हुआ. ये पलटन की लगातार तीसरी जीत है.
Pro Kabaddi League: सभी टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर, दबंग दिल्ली और बुल्स का दबदबा जारी