Pro Kabaddi league Season 8, Puneri Paltan vs UP Yoddha: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 60वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) का सामना यूपी योद्धा (UP Yoddha) से होगा. योद्धा ने इस सीजन 10 मुकाबले खेले हैं, तीन जीत और तीन टाई के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं. टीम के डिफेंस अच्छी है और परदीप के साथ सुरेंदर गिल लय में दिख रहे हैं. दूसरी ओर पुनेरी पलटन ने चार मुकाबले जीते हैं लेकिन 5 मैच हारने की वजह से वो तालिका में 10वें स्थान पर है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
हैट्रिक जीत के इरादे से उतरेगी पलटन
पिछले लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली पुनेरी पलटन अब योद्धाओं को परास्त करने के लिए तैयार है. नितिन तोमर (Nitin Tomar) की अगुवाई में टीम पटरी पर लौट चुकी है और पिछले पांच में से तीन जीत दर्ज कर चुकी है. यू मुंबा (U Mumba) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली पलटन के लिए अच्छी खबर ये है कि कप्तान फॉर्म में लौट आए हैं. असलम इनामदार (Aslam Inamdar) और मोहित गोयत (Mohit Goyat) से टीम इस मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. डिफेंस में अभिनेश नादराजन (Abhinesh Nadrajan) को साथ नहीं मिल पाया है. हालांकि बलदेव (Baldev Singh) और विशाल (Vishal Bharadwaj) ने वापसी के संकेत जरूर दिए हैं और अगर योद्धाओं के खिलाफ भी पलटन की डिफेंस चल जाती है तो लगातार तीसरी जीत उनको कोई नहीं छीन सकता.
योद्धाओं की डिफेंस सबसे मजबूत
यूपी के सबसे बड़े योद्धा का सबसे बेहतरीन फॉर्म इस सीजन में पहली बार तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) के खिलाफ दिखा था. परदीप (Pardeep Narwal) ने आखिरी समय में महत्वपूर्ण प्वाइंट्स हासिल कर टीम की जीत अपना योगदान दिया. सुपर 10 के साथ उम्मीद है परदीप की फॉर्म भी लौट आई हो. हालांकि टीम की डिफेंस सबसे ताकतवर विभाग है. नीतेश कुमार (Nitesh Kumar), आशु सिंह (Ashu Singh), सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) की तिकड़ी ने बड़े से बड़े रेडर को अपने जाल में फंसा लिया है. सुरेंदर गिल (Surender Gill) और श्रीकांत जाधव (Srikant Jadhav) की फॉर्म ने योद्धाओं को और ताकत दे दी है. यूपी पिछले तीन मुकबालों से अजेय है और दो जीत दर्ज कर चुकी है. पलटन के खिलाफ योद्धा जीत के साथ टॉप 6 में पहुंचने के इरादे से मैट पर उतरेंगे.
क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें यूपी योद्धा ने 3 जीते हैं और पुनेरी पलटन ने दो बार बाज़ी मारी है. पिछले सीजन खेले गए दोनों मुकाबलों में यूपी योद्धा ने जीत हासिल की थी.
Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों
Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान