Pro Kabaddi League Season 8, Bengaluru Bulls vs UP Yoddha: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 44वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) का सामना यूपी योद्धा (UP Yoddha) से होगा. बेंगलुरु बुल्स शानदार फॉर्म में चल रही है और उन्होंने प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के पहले मुकाबले के बाद से कोई मैच नहीं गंवाया है. टीम ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पांच में जीत मिली है और एक बराबरी पर खत्म हुआ है. दूसरी ओर यूपी योद्धा लगातार संघर्ष करती नजर आई है. न परदीप नरवाल चल रहे हैं और न ही टीम लगातार अच्छा कर पा रही है. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
नहीं चल रहा परदीप का जादू
पिछले मैच में दबंग दिल्ली के खिलाफ पहले हाफ में परदीप ने अपना पुराना अंदाज दिखाया था और 7 अंक लिए लेकिन दूसरे हाफ में वो फिर से संघर्ष करत नज़र आए. योद्धाओं के सबसे बड़े योद्धा परदीप नरवाल का इस सीजन में न चलना सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है, हालांकि सुरेंदर गिल (Surender Gill) टीम के नंबर वन रेडर बन चुके हैं और पिछले कुछ मैचों से टीम के लिए स्कोर कर रहे हैं. पिछले मुकाबले में भले ही योद्धाओं को दबंद दिल्ली से हार मिली हो लेकिन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. पिछले मुकाबले में टीम की डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन रेडर्स में गिल अकेले पड़ गए. इस मैच में परदीप का चलना बहुत जरूरी है. आशु सिंह (Ashu Singh) और सुमित (Sumit Sangwal) ने डिफेंस में अच्छा काम किया है और पिछले मैच में शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने 3 दबंगों को टैकल किया था.
पवन की आंधी को रोकना आसान नहीं
जैसे दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को अकेले नवीन कुमार (Naveen Kumar) लगातार जीत दिला रहे हैं वैसे ही पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने सीजन के पहले मैच में हारने के बाद से टीम को अजेय रखा है. टीम शानदार फॉर्म में है और पवन लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वो सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने के मामले में तीसरे स्थान पर है. सात मुकाबलों में पांच सुपर टैकल करने वाले सहरावत टीम को लगातार आगे ले जा रहे हैं. जब कभी पवन रेड प्वाइंट नही ले पाते, तब जीबी मोरे (GB More), चंद्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) और दीपक नरवाल (Deepak Narwal) उनकी कमी को पूरी करते हैं, डिफेंस में सौरभ नांदल (Saurabh Nandal) और मयूर कदम (Mayur Kadam) विरोधी रेडर्स के लिए खतरा बने हुए हैं. अमित श्योराण (Amit Sheoran) और डॉन्ग जियोन (Dong Geon) की आखिरी पलों में कलाकारी टीम को और मजबूत बनाती है.
क्या कहते हैं आंकड़ें
दोनों टीमों के बीच अभी तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से बेंगलुरु बुल्स को 6 बार जीत मिली है, तो योद्धाओं ने 3 बार ही बाज़ी मारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कोई मुकाबला बराबरी पर खत्म नहीं हुआ है. हालांकि पिछले सीजन जब दोनों टीमों आपस में टकराई थीं, तब यूपी योद्धा ने दोनों बार बेंगलुरु बुल्स को हराया था.