Pro Kabaddi League 2021-22: योद्धा भी नहीं रोक पाए दबंग दिल्ली की अजेय रथ, नवीन कुमार ने किया लगातार 7वां सुपर 10
PKL-8: योद्धा की डिफेंस ने पहले हाफ में नवीन को रोक कर रखा और परदीप लगातार रेड में अंक ला रहे थे, योद्धाओं की डिफेंस शानदार फॉर्म में दिखी और पहले हाफ में नवीन को 5 बार आउट किया और सिर्फ 2 अंक दिए.
Pro Kabaddi league Season 8, UP Yoddha vs Dabang Delhi KC: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 40वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 37-33 से हरा दिया. योद्धा की डिफेंस ने पहले हाफ में नवीन को रोक कर रखा और परदीप लगातार रेड में अंक ला रहे थे, दूसरी ओर योद्धाओं की डिफेंस शानदार फॉर्म में दिखी और कई बेहतरीन टैकल किए. उन्होंने पहले हाफ में नवीन को 5 बार आउट किया और सिर्फ 2 अंक दिए. दूसरे हाफ में परदीप नरवाल नहीं चले लेकिन नवीन की एक्सप्रेस को योद्धा की डिफेंस नहीं रोक पाई और दिल्ली की अजेय अभियान जारी रही. इस जीत के साथ दिल्ली अंत तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि यूपी 9वें स्थान पर है.
नवीन एक्सप्रेस पर योद्धाओं ने लगाया ब्रेक
दबंग दिल्ली केसी ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना और यूपी योद्धा की तरफ से पहली रेड परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने की. अपने पहले ही रेड में मंजित (Manjeet Chhillar) को हैंड टच कर योद्धा का खाता खोला, तो नवीन कुमार (Naveen Kumar) ने सुमित (Sumit) को रनिंग टच कर दिल्ली को पहला अंक दिलाया. आशु सिंह (Ashu Singh) ने नवीन को टैकल कर सबसे बड़े खतरों को मैट से बाहर किया. इसके बाद जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) ने परदीप को टैकल कर दिया. फिर संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) ने सुरेंदर गिल (Surender Gill) को टैकल कर दिल्ली को आगे कर दिया. इसके बाद नवीन कुमार को नितेश कुमार (Nitesh Kumar) ने सुपर टैकल कर स्कोर बराबरी कर ली. परदीप मैट पर आए और लगातार रेड कर योपी योद्धा को 10-7 से आगे कर दिया. पहले हाफ में लगभग पांच मिनट बचे थे और यूपी ने दबंगों को ऑलआउट कर 15-9 से आगे हो गई. पहला हाफ समाप्त हुआ तो यूपी योद्धा 18-13 से आगे थी. नवीन कुमार पांच बार आउट हुए.
दूसरे हाफ में फिर से चली नवीन एक्सप्रेस
दूसरे हाफ की पहली ही रेड में नवीन कुमार ने परदीप नरवाल को टैकल (Tackle) कर डिफेंस (Defence) में अंक हासिल किया. सुरेंदर गिल ने नवीन को टैकल कर उन्हें कोर्ट से बाहर कर दिया. इसके बाद नवीन कोर्ट पर वापस आए और लगातार दो रेड में दो-दो अंक लेकर दिल्ली को मैच में पहली बार आगे कर दिया. नवीन ने शानदार रेड कर सीजन का सातवां सुपर 10 रेड किया, जो करियर का 37वां सुपर 10 रेड था. सुरेंदर गिल को टैकल कर दिल्ली ने यूपी योद्धा को ऑलआउट (All Out) कर दिया और 26-25 से बढ़त बना ली. परदीप नरवाल दूसरे हाफ में अभी तक एक भी अंक नहीं ले पाए थे और नवीन कुमार ने 9 अंक हासिल कर दिल्ली को आगे कर दिया. आखिरी 5 मिनट का खेल बचा था और दबंग दिल्ली 31-28 से आगे थी. इसके बाद यूपी की डिफेंस से हो रही लगातार गलतियों ने दिल्ली की जीत सुनिश्चित कर दी. मैच का समय खत्म हुआ, तो दिल्ली 37-33 से मैच जीत चुकी थी.