Pro Kabaddi league Season 8, Gujarat Giants vs Patna Pirates: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 42वें मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 27-26 से हरा दिया. इस मैच में पटना पायरेट्स और गुजरात के बीच पहले हाफ में कांटे की टक्कर देखने को मिली, दूसरे हाफ में पटना ने शानदार खेल दिखाया और बढ़त हासिल कर ली. गुजरात जायंट्स ने वापसी की कोशिश की लेकिन आखिर में वो एक अंक से पीछे रह गई. ये पटना पायरेट्स के सीजन की पांचवीं जीत है और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. प्रशांत राय मैच के सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे, तो साजिन ने दो सुपर टैकल के साथ अपना हाई-5 पूरा किया.
दोनों टीमों ने किया एक एक अंक के लिए संघर्ष
गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना और मोनू गोयत (Monu Goyat) को पहले ही रेड में गिरीश एर्नाक (Girish Ernak) ने उन्हें टैकल कर टीम को पहला अंक दिलाया. राकेश नरवाल (Rakesh Narwal) ने सचिन तंवर (Sachin Tanwar) को टच कर गुजरात को दूसरा अंक दिलाया. प्रशांत राय (Prashanth Rai) ने बोनस के साथ पहला अंक दिलाया. इसके बाद लगातार चार अंक लेकर पटना ने 5-2 से टीम को आगे कर दिया. गुजरात के अंकित (Ankit) ने प्रशांत को सुपर टैकल कर गुजरात को बराबरी दिलाई. इसके बाद दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और एक एक अंक के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. पहले हाफ में दो मिनट बचे थे और पटना पायरेट्स ने गुजरात को ऑलआउट (All Out) कर 15-11 की बढ़त बना ली. गुजरात ने दो अंक लिए और पहला हाफ के खत्म होने तक सिर्फ दो अंक से पीछड़ रही थी. पटना पायरेट्स 15-13 से आगे थी.
दूसरे हाफ में पटना के डिफेंस ने दिखाया दम
दूसरे हाफ में भी पटना की डिफेंस का शानदार फॉर्म जारी रहा और मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreza Chiyaneh) ने शानदार टैकल कर फिर से पटना को आगे कर दिया. साजिन ने (Sajin) सुपर टैकल (Super Tackle) कर पटना को दो अंक और दिला दिया. सचिन तंवर (Sachin Tanwar) को राकेश नरवाल (Rakesh Narwal) ने टैकल कर गुजरात को बराबरी दिला दी. सजिन ने अपना हाई 5 (High 5) पूरा किया और सीजन का 10वां सुपर टैकल कर पायरेट्स को 20-18 से आगे किया. प्रशांत ने एक और अंक लेकर 22-18 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद प्रशांत ने लगातार दो रेड में दो अंक लेकर 24-21 से पायरेट्स को आगे कर दिया. महेंद्र राजपूत (Mahendra Rajput) ने लगातार दो सफल रेड कर गुजरात को फिर से वापसी कराई लेकिन प्रशांत ने दो अंक लेकर पायरेट्स को 27-23 से आगे कर दिया. आखिरी रेड में प्रशांत राय जायंट्स के कोर्ट में जाकर खड़े हो गए और एक अंक गंवाकर पटना की जीत पर मुहर लगा दी.