Pro Kabaddi League 2021-22: डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को हराकर जीत की पटरी पर लौटी पुनेरी पलटन
PKL-8: असलम इनामदार इस मैच में एक भी बार आउट नहीं हुए और 16 रेड प्वाइंट हासिल कर मुकाबले के बेस्ट रेडर रहे जबकि अभिनेष नादराजन ने अपना हाई-5 (High-5) पूरा किया.
Pro Kabaddi league Season 8, Puneri Paltan vs Bengal Warriors: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 43वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 39-27 से हरा दिया. असलम इनामदार इस मैच में एक भी बार आउट नहीं हुए और 16 रेड प्वाइंट हासिल किया. अभिनेष नादराजन ने अपना हाई-5 (High-5) पूरा किया. बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने अपना सुपर 10 पूरा किया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. इस जीत के साथ पुनेरी पलटन अंक तालिका में 9वें स्थान पर आ गई है, जबकि बंगाल वॉरियर्स 8वें स्ठान पर बनी हुई है. इस मैच में पुनेरी पलटन की डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और वॉरियर्स की डिफेंस पुनेरी पलटन के रेडर्स को नही रोक पाई. ये पुनेरी पलटन के इस सीजन की तीसरी जीत है.
असलम और अभिनेष ने दी शानदार शुरुआत
पुनेरी पलटन ने टॉस जीता और मनिंदर सिंह (Maninder Singh) ने पहले रेड किया लेकिन वो अंक नहीं ले पाए, असलम इनामदार (Aslam Inamdar) ने मनिंदर को टैकल कर मैच का पहला अंक हासिल किया. इसके बाद मनिंदर ने दो रेड में एक सुपर रेड (Super Raid) के साथ चार अंक दिलाकर वॉपियर्स को आगे कर दिया. मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksh) को सुपर टैकल कर सोमबीर (Sombir) और विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने पुनेरी को 5-5 से बराबरी दिला दी. इसके अगले रेड में अभिनेष नादराजन (Abhinesh Nadrajan) ने सुपर टैकल कर पुनेरी को दो अंकों से आगे कर दिया. पलटन की डिफेंस आज शानदार फॉर्म में दिख रही थी और 15वें मिनट में वॉरियर्स को ऑलआउट (All Out) कर 15-8 से टीम को आगे कर दिया. इसके बाद असलम ने दो डिफेंडर्स को आउट कर18-8 से आगे कर दिया. पहले हाफ में पुनेरी पलटन की डिफेंस ने जहां 12 प्वाइंट हासिल किए थे, तो वॉरियर्स की डिफेंस ने सिर्फ 2 प्वाइंट लिया था. पहले हाफ के बाद पलटन 20-11 से आगे थी.
पलटन की डिफेंस से पार नहीं पा सके वॉरियर्स
दूसरे हाफ में मोहित गोयत (Mohit Goyat) ने अंक लेकर पुनेरी के खाते में एक और अंक जोड़ दिया. पुनेरी पलटन ने वॉरियर्स को दोबारा ऑलआउट कर 25-13 से बढ़त बना ली. मनिंदर ने एक सफल रेड कर इस सीजन में अपना छठा सुपर रेड पूरा किया. पलटन की ओर से असलम इनामदार ने अपना पहला सुपर 10 पूरा किया. दोनों टीमें डू ऑर डाई पर खेल रही थीं. आकाश विट्टल (Akash Vittal) ने विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) और बलदेव (Baldev Singh) को आट कर वॉरियर्स को 2 अंक और दिला दिया. असलम ने बोनस के साथ नबीबक्श को आउट कर 33-21 से पुनरी को आगे कर दिया. मनिंदर रेड में अंक हासिल कर स्कोर के अंतर को कम कर रहे थे, तो पलटन की डिफेंस उनके रेडर्स को टैकल करना जारी रखा था, अभिनेष नादराजन ने अपना हाई-5 पूरा किया. इसके बाद पलटन ने अपनी बढ़त बनाए रखी और मैच खत्म हुआ तो स्कोर पलटन की पक्ष में 39-27 था. ये पलटन की सीजन की तीसरी जीत है.