Pro Kabaddi League: Story of 'Show-Men' Rahul Chaudhary: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी (Rahul Chaudhary) पूरी दुनिया में अपने तेज-तर्रार रेड के लिए जाने जाते हैं. कबड्डी का स्टार खिलाड़ी इस प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 में पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) की ओर से खेल रहा है. शोमैन (Show-men) के नाम से मशहूर राहुल चौधरी पीकेएल (PKL) इतिहास के सबसे सफल रेडर में से एक हैं, जिनके नाम 1,000 से अधिक अंक हैं, जिसमें  961 रेड प्वाइंट, 792 सफल रेड और 40 सुपर 10 (Super-10) रेड शामिल हैं. यही नहीं वो 24 सुपर रेड कर प्रो कबड्डी इतिहास के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो अपने दम पर अकेले मैच को जीताने की क्षमता रखते हैं.


रेड मशीन (Raid machine) के नाम से मशहूर राहुल चौधरी का जन्म साल 1993 में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हुआ था. राहुल को बचपन से ही कबड्डी से बेहद लगाव था और वो 13 साल की उम्र से अपने स्कूल में कबड्डी खेलने लगे. हालांकि राहुल के घर वाले उनके इस फैसले के खिलाफ थे और उन्हें लगता था कि इस खेल की वजह से राहुल का करियर खराब हो जाएगा. बावजूद इसके राहुल कबड्डी में अपना करियर बनाने का मन बना चुके थे. साल 2007 में घर में बिना किसी को बताए राहुल ट्रायल देने चले गए और उनका सेलेक्शन भी हो गया.


ट्रेनिंग के दौरान राहुल ने कबड्डी के गुर सीखे और उन्हें आर्मी ज्वाइन करने का मौका मिला, लेकिन कबड्डी को अपनी जिंदगी मान चुके राहुल ने ट्रेनिंग जारी रखने का फैसला किया. इसके बाद उन्हें एयर इंडिया (Air India) की ओर से कबड्डी खेलने का मौका मिला और वो खेलने चले गए. वहां उनके तेज तर्रार रेड और शानदार स्कील से कोच उदय कुमार (Uday Kumar) प्रभावित हुए और प्रो कबड्डी लीग में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) के कोच ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. इसके बाद तो पूरी दुनिया ने रेड मशीन का शो देखा और उन्हें शो-मेन का नाम दे दिया. प्रो कबड्डी लीग ने भले ही कई खिलाड़ियों को स्टार बनाया हो, लेकिन राहुल उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने कबड्डी को दुनिया भर में चर्चित बनाया है.


शोमैन ने पिछले साल 8 दिसंबर को अहमदाबाद की हेताली से शादी कर ली. प्रो कबड्डी स्टार राहुल चौधरी ने शादी के बाद अपनी पायलट पत्नी हेताली को अपने घर लाने के लिए महंगी कार नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया था. कबड्डी के मैट पर भी राहुल का अनोखा अंदाज देखने को मिलता है, वो प्रो कबड्डी लीग में सबसे मॉर्डन रेडर (Modern Raider ) के रूप में जाने जाते हैं. इस सीजन राहुल ने पुनेरी पलटन के साथ नई पारी की शुरुआत की है और इस सीजन भी वो मैच पर अपना शो दिख रहे हैं.