Pro Kabaddi: सीजन-1 की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर तेलुगू टाइटंस ने दर्ज की सीजन की पहली जीत
Pro kabaddi League 2021-22: टाइटंस की ओर से आदर्श ने ऑलराउंड खेल दिखाया और कुल 9 अंक हासिल किए. मैच में तेलुगू टाइटंस के सुरेंदर सिंह सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे.
Pro Kabaddi league Season 8, Jaipur Pink Panthers vs Telugu Titans: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 65वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) ने हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. ये जीत तेलुगू के लिए इस लिए भी खास है कि उन्होंने पहले सीज नकी चैंपियन के खिलाफ पहली जीत हासिल की. हालांकि की इस जीत से टाइटंस को अंक तालिका में कोई फायदा नहीं हुआ है. जबकि हार के बावजूद जयपुर अंक तालिका में टॉप 6 टीमों में बनी हुई है. अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) ने इस मैच में अपना सुपर 10 पूरा किया, तो टाइटंस की ओर से आदर्श (Adarsh T) ने ऑलराउंड खेल दिखाया और कुल 9 अंक हासिल किए. मैच में तेलुगू टाइटंस के सुरेंदर सिंह सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे.
जयपुर ने पहले हाफ में बनाई बढ़त
जीत के इरादे से मैट पर उतरी टाइटंस ने शुरु से ही आक्रामक खेलेने की कोशिश की, हालांकि इसमें उन्हें नुकसान हुआ और पहले हाफ तक टीम 20-13 से पिछड़ गई. दूसरे हाफ में टाइटंस ने डिफेंस के साथ रेड में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया और मैट में बराबरी हासिल कर ली. दूसरे हाफ में जयपुर को दो बार ऑलआट करने वाली तेलुगू को इतनी आसानी से जीत नहीं मिलने वाली थी. अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने कभी भी टीम को ज्यादा अंकों से पिछड़ने नहीं दी. आखिरी पांच मिनट का खेल बचा था और पैंथर्स एक अंक से आगे थी. आदर्श ने दो लगातार सफल टैकल कर तेलुगू को एक अंक से आगे कर दिया. लेकिन दीपक ने बोनस के साथ एक हासिल कर फिर से पैंथर्स को एंक अंक से आगे कर दिया. हालांकि इसके बाद चेरालाथन (Dharamraj Cheralathan) को दर्शन ने आउट कर दिया और दीपक को टैकल कर तेलुगू ने जयपुर को ऑलआउट (All Out) कर दिया.
मिल गई तेलुगू टाइटंस को पहली जीत
तेलुगू टाइटंस के पास दो अंक की बढ़त थी लेकिन दीपक ने फिर से सुरेंदर (Surender Singh) को आउट कर उनकी बढ़त कम की. आखिरी रेड में सिर्फ तेलुगू के रेडर को को वॉक लाइन क्रॉस करनी थी और आदर्श ने ये काम आसानी कर तेलुगू के नाम पहली जीत लिख दी. ये टाइटंस की प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत है. हालांकि इस हार से टीम को अंक तालिका में कोई फायदा नहीं हुआ है और वो अभी भी आखिरी स्थान पर है लेकिन बचे हुए 11 मुकबालों में अच्छा प्रदर्शन कर टाइटंस प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों
Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान