(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi league: आज रात के दूसरे मुकाबले में तेलुगू टाइटंस के खिलाफ मैट पर उतरेगी बंगाल वॉरियर्स
Pro Kabaddi League 2021-22: 14 मुकाबलों में सिर्फ 1 जीत दर्ज करने वाली तेलुगू टाइटंस का आखिरी मुकाबला टाई रहा था, तो बंगाल वॉरियर्स 14 मुकाबलों में 7 मैच जीतकर अंक तालिका में छठ स्थान पर है.
Pro Kabaddi league Season 8, Telugu Titans vs Bengal Warriors: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 82वें मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) का सामना बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) से होगा. जहां बंगाल वॉरियर्स लगातार टॉप की छह टीमों में बनी हुई है, तो तेलुगू टाइटंस आखिरी स्थान से ऊपर नहीं उठ सकी है. 14 मुकाबलों में सिर्फ 1 जीत दर्ज करने वाली तेलुगू टाइटंस ने आखिरी मुकाबले में टाई खेला था.
दूसरी ओर बंगाल वॉरियर्स 14 मुकाबलों में 7 मैच जीतकर अंक तालिका में छठ स्थान पर है. टीम ने इस सीजन आखिरी पांच में से तीन मैच जीते हैं और एक टाई खेला है. मनिंदर सिंह एंड कंपनी इस मैच में जीत हासिल कर दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगी. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
जीत की प्रबल दावेदार है वॉरियर्स
तेलुगू टाइटंस भले ही अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हो लेकिन वो किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है. रोहित कुमार (Rohit Kumar) और अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) पिछले कुछ मुकाबलों से बेहतर खेल रहे हैं. रजनीश (Rajnish) और आदर्श टी (Adarsh T) ने रेड में अच्छा काम किया है. संदीप कंडोला (Sandeep Kandola) के सामने कोई भी रेडर जाने से बचना चाह रहा है लेकिन फिर भी टीम आखिरी स्थान से ऊपर नहीं उठ पा रही है. वॉरियर्स के खिलाफ सुरेंदर सिंह (Surender Singh) और संदीप कंडोला को मिलकर टैकल करना होगा.
दूसरी ओर बंगाल की टीम पिछले कुछ मैचों से पटना के बाद दूसरी सबसे संतुलित टीम नज़र आ रही है. रण सिंह (Ran Singh) के आने से मनिंदर सिंह (Maninder Singh) को ताकत मिल गई है. मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksh) और अबोजर मिघानी (Abozar Mighani) भी लय में दिख रहे हैं. हुकेश हेगड़े (Sukesh Hegde) और अमित निरवाल (Amit Nirwal) ने टीम को सबसे संतुलित टीमों में से एक बना दिया है. टीम टाइटंस के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार है और ये सभी खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाने में कामयाब होते हैं, तो बंगाल जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.
क्या कहते हैं आंकड़े
बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच प्रो कबड्डी लीग में 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टाइटंस को सिर्फ 3 जीत मिली है तो वॉरियर्स ने 10 बार टाइटंस को हराया है. दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. इस सीजन दोनों के बीच हुई पहली भिड़ंत में बंगाल वॉरियर्स ने एक अंक से टाइटंस को मात दी थी.
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में बंगाल वॉरियर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में बेंगलुरु बुल्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र