Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों
Pro Kabaddi League 2021-22: लीग मैच में सभी टीमों को 22-22 मुकाबले खेलने हैं. 12 में से 6 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी और नीचे की छह टीमों का सफर समाप्त हो जाएगा.
![Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों Pro Kabaddi league season 8 theses three teams have minimum chance to qualify for playoff telugu titans gujrat giants puneri paltan Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/c6073f20c77cb1426ee3744e2a74c6d6_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग में सीजन 8 में 12 टीमें भाग ले रही हैं और लीग मैच में सभी टीमों को 22-22 मुकाबले खेलने हैं. 12 में से 6 टीमें प्लेऑफ (Playoffs) के लिए क्वालीफाई करेंगी. वहीं छह टीमों का सफर समाप्त हो जाएगा. कुछ टीमों ने अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से अभी से प्लेऑफ्स का दावा ठोक दिया है तो कुछ टीमों का हालिया फॉर्म देखकर लगता है कि वो इस सीजन अगले दौर में नहीं पहुंच पाएंगी. हालांकि, अभी सिर्फ आधा सीजन हुआ है और सभी टीमों के पास 12 या 13 मैच हैं और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर के दूसरे टीमों के दावों को झुठला सकती हैं. चलिए उन तीन टीमों पर नज़र डालते हैं, जो इस सीजन प्लेऑफ्स में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर सकती हैं.
तेलुगू टाइटंस
टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी के दूसरे मैच मे ही चोटिल हो जाने के बाद टाइटंस (Titans) उस कमी को अभी तक पूरा नहीं कर पाई है. टीम ने 9 मुकाबले खेल लिए हैं और एक जीत दर्ज नहीं कर पाई है. रोहित कुमार (Rohit Kumar) भी टीम के लिए अंक नहीं हासिल कर पा रहे हैं. रोहित कुमार की टीम पिछले पांच मुकाबलों में से एक भी मैच नहीं जीत पाई है. टाइटंस भी आधिकारित तौर पर प्लेऑफ्स से बाहर नहीं हुई है लेकिन अगर टीम इसी तरह खेलती रही, तो प्लेऑफ्स की राह बंद जरूर हो जाएगी.
गुजरात जायंट्स
मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) की देख-रेख में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) में देखा जाए, तो कोई बड़ा रेडर नहीं है, डिफेंस में परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhaiswal), रविंदर पहल (Ravinder Pahal) और गिरिश एर्नाक (Girish Ernak) जरूर हैं, लेकिन मैच जिताऊ प्रदर्शन कोई नहीं कर पाया है. टीम ने अभी तक 9 मुकाबलों मं सिर्फ 2 जीत दर्ज की है और 5 बार उन्हें हार झेलनी पड़ी है. टीम आखिरी 5 में से सिर्फ एक मैच जीतने में सफल रही है. जायंट्स के पास अभी भी 13 मुकाबले खेलने के लिए हैं और टीम अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ्ल में पहुंच सकती है लेकिन हालिया फॉर्म इन सब कयासों पर पानी फेर देता है.
पुनेरी पलटन
पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने आखिरी दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है और 11वें से 10वें स्थान पर आ गई है. लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टॉप चा में जगह बनानी होगी. नीतिन तोमर (Nitin Tomar) की अगुवाई में टीम ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 4 जीत मिली है और 5 बार हार का सामना करना पड़ा है. टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद इसिलिए कम है कि क्योंकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। हालांकि 13 मैच बचे हैं और अगर पलटन अच्छा करती है तो वो भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)