Three Biggest Win Of PKL History: प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन चल रहा है और इस सीजन हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड देखने को मिल रहा है. साल 2014 में शुरू हुए इस लीग में कई रिकॉर्ड बन चुके हैं, तो कई रिकॉर्ड ब्रेकर खिलाड़ी भी देखने को मिले हैं. इस सीजन 12 टीमों के बीच पंगा जारी है, जिसमें से कुछ टीमों कई बड़ी जीत दर्ज कर तालिका में शीर्ष पर जगह बनाई हुई है, तो कुछ टीमें अभी भी संघर्ष कर रही हैं. चलिए आज इतिहास की सबसे बड़ी तीन जीत (Three Biggest Win) पर नज़र डालते हैं.


1. बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा


प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की सबसे बड़ी जीत बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के नाम दर्ज है. प्रो कबड्डी के पांचवें सीजन में बेंगलुरु बुल्स ने एक मैच में यूपी योद्धा को 40 प्वाइंट्स के अंतर से हराया था और इस रिकॉर्ड की बराबरी आज तक कोई भी टीम नहीं कर पाई है. बुल्स की तरफ से रोहित कुमार (Rohit Kumar) (जो इस सीजन 8 में तेलुगू टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं) ने 32 प्वाइंट हासिल किया था.  मैच खत्म हुआ तो स्कोर 64-24 रहा था. हालाँकि इस जीत के बावजूद टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. हालांकि यूपी योद्धा ने प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई किया लेकिन पहले ही एलिमिनेटर में उन्हें पुनेरी पलटन ने हरा दिया.


2. बेंगलुरु बुल्स बनाम दबंग दिल्ली केसी


प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की सबसे मजबूत टीम के नाम ही इतिहास की सबसे बड़ी दूसरी जीत दर्ज है. 12 जनवरी को बेंगलुरु बुल्स का सामना दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) से हुआ. हालांकि इस मैच से पहले ही दबंग दिल्ली की जीत की लय टूट चुकी थी. टीम के मुख्य रेडर नवीन कुमार (Naveen Kumar) के न खेलने का बुल्स ने बहुत अच्छी तरह से फायदा उठाया. बुल्स ने दबंग दिल्ली को 39 प्वाइंट्स के विशाल अंतर से हराया और मैच का स्कोरकार्ड 61-22 रहा. कप्तान पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने इस मैच में 27 रेड प्वाइंट हासिल किया और वो नवीन को पीछे छोड़कर सीजन में सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए.


3. पटना पायरेट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स


प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने लगातार तीसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. उस सीजन में उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को एक मैच में 39 प्वाइंट के बड़े अंतर से हराया था. पटना की तरफ से परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड 34 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, जिसमें एक 8 प्वाइंट का अविश्वसनीय सुपर रेड (Super Raid) शामिल था. आज तक कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है. हरियाणा स्टीलर्स और पटना पायरेट्स का मुकाबला खत्म हुआ तो स्कोर पटना के पक्ष में 69-30 रहा था.


Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों


Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान