Pro Kabaddi League-8: प्रो कबड्डी सीजन 8 का पहला हाफ लगभग समाप्त होने वाला है. इस सीजन जहां रेडर्स ने अपना वर्चस्व दिखाया है, तो कई डिफेंडर्स ऐसे भी हैं, जिनकी पकड़ से निकलना रेडर्स के लिए मुश्किल हुआ है. चलिए आज उन पांच डिफेंडर्स पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने इस सीजन सबसे अधिक हाई-5 पूरा किया है.


1.सागर (तमिल थलाइवाज)


तमिल थलाइवाज (Tamil Thaliavas) ने भले इस सीजन ज्यादा मैच नहीं जीत पाई हो, लेकिन ये इकलौती टीम है जिसने इस सीजन में अभी तक सबसे अधिक टाई मुकाबले खेले हैं. इस टीम ने इस सीजन सबसे बेहतरीन डिफेंस दिखाया है और उसके मुखिया हैं सागर. सागर (Sagar) ने टीम के लिए 10 मैचों में 31 टैकल प्वाइंट हासिल किया है और वो इस मामले में भी तीसरे स्थान पर हैं, जबकि 4 हाई-5 लगाने वाले वो इस सीजन के इकलौते खिलाड़ी हैं.


2.जयदीप (हरियाणा स्टीलर्स)


हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) की डिफेंस में सुरेंदर नाडा (Surender Nada) जैसे खिलाड़ी के होने से टीम की डिफेंस और युवा डिफेंडर्स पर बहुत प्रभाव पड़ा है. यही वजह है कि इस सीजन टीम ने बेहतरीन डिफेंसिंव टीमों की सूची में अपनी जगह बना ली है. इसका श्रेय युवा डिफेंडर जयदीप को भी जाता है, जो इस सीजन सबसे अधिक टैकल प्वाइंट हासिल करने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं और तीन हाई-5 (High-5) पूरा कर चुके हैं. जयदीप 35 टैकल प्वाइंट हासिल कर चुके हैं.


3.अमित निरवाल (बंगाल वॉरियर्स)


डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के युवा डिफेंडर्स ने टीम के लिए खासा योगदान दिया है. वो इस सीजन 7 मैचों में दो हाई-5 लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. शुरुआत में मनिंदर सिंह (Maninder Singh) की रेड की बदौलट टीम ने कई मैच जीते. दिग्गज डिफेंडर्स के प्लॉप होने के बाद डिफेंस में अमित निरवाल (Amil Nirwal) को मौका मिला और अभी तक उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. अमत 7 मुकाबलों में 16 टैकल प्वाइंट भी हासिल कर चुके हैं.


4.सुरजीत सिंह (तमिल थलाइवाज)


तमिल थलाइवाज की ढाल कहें या टीम का कप्तान, सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) ने टीम को डिफेंस के बल पर इस सीजन जीतना सिखाया है और युवा खिलाड़ियों को भी प्रभावित किया है. सुरजीत सिंह इस सीजन ऑरेंज स्लीव्ल हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी रहें हैं और अभी तक उनसे कोई छीन नहीं पाया है. उन्होंने 10 मुकाबलो में 36 टैकल प्वाइंट के साथ दो हाई-5 लगाया है.


अभिनेश नादराजन (पुनेरी पलटन)


भले ही पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन न कर पाई हो, भले ही टीम तालिका में अंतिम 10 से ऊपर न आ पाई हो, लेकिन एक खिलाड़ी ने लगातार टीम को अपना योगदान दिया है. अभिनेश नादराजन (Abhinesh Nadrajan) इस सीजन पुनेरी पलटन के लिए 10 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने दो हाई-5 लगाया है. यही नहीं उन्होंने 20 टैकल प्वाइंट भी हासिल किया है. 


Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों


Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान