Pro Kabaddi League: तेलुगू टाइटंस को हराकर यू मुंबा अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंची, फजल अत्राचली ने पूरा किया पहला हाई-5
Pro Kabaddi League 2021-22: तेलुगू टाइटंस की ओर से आदर्श टी ने अपना सुपर 10 रेड पूरा किया तो संदीप कंडोला और सुरेदंर सिंह ने 4-4 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए.
![Pro Kabaddi League: तेलुगू टाइटंस को हराकर यू मुंबा अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंची, फजल अत्राचली ने पूरा किया पहला हाई-5 pro kabaddi league season 8 u mumba beat telugu titans move to top 6 fazal atrachali completed first high-5 of pkl-8 Pro Kabaddi League: तेलुगू टाइटंस को हराकर यू मुंबा अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंची, फजल अत्राचली ने पूरा किया पहला हाई-5](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/2432c58a863985d9451f05a2d851c210_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi league Season 8, U Mumba vs Telugu Titans: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 71वें मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 42-35 से हरा दिया. इस मुकाबले में यू मुंबा ने शुरू से ही तेलुगू के रेडर्स को रोक कर रखा और रेड में अभिषेक और अजीत कुमार अंक हासिल करते रहे. इस जीत के साथ यू मुंबा अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है. इस मैच में अभिषेक सिंह सबसे अधिक 15 रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे, तो फजल अत्राचली ने सीजन का पहला हाई-5 पूरा किया और राहुल सेठपाल ने 4 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. तेलुगू टाइटंस की ओर से आदर्श टी ने अपना सुपर 10 रेड पूरा किया, तो संदीप कंडोला और सुरेदंर सिंह ने 4-4 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए.
मुंबा की डिफेंस ने टाइटंस के रेडर्स को रोका
तेलुगू टाइटंस ने टॉस जीता और यू मुंबा को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया, अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने पहले ही रेड में राइट कॉर्नर (Right Corner) को आउट कर टीम का खाता खोल दिया. राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) ने अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) को टैकल कर मुंबा को डिफेंस में पहला अंक दिला दिया. यू मुंबा ने डिफेंस के साथ रेड में लगातार अंक हासिल कर 6-1 के बढ़त बना ली. अभिषेक सिंह ने लगातार 4 अंक लेकर टाइटंस को ऑलआउट के करीब पहुंचा दिया. फजल ने टैकल कर टाइटंस को ऑलाउट (All Out) कर दिया और 10-2 से बढ़त बना ली. मैच के 12वें मिनट में पहली बार यू मुंबा की डिफेंस से गलती हुई और अगली रेड में अभिषेक को सुरेंदर सिंह (Surender Singh) ने टैकल कर टाइटंस की वापसी के संकेत दिए. आदर्श (Adarsh T) ने शानदार रेड कर मुंबा को ऑलआउट कर दिया और स्कोर 15-20 कर दी. आखिरी मिनट में तेलुगू ने शानदार खेल दिखाया और पहले हाफ तक मुंबा की बढ़त कम करते हुए स्कोर 23-17 कर दी.
अत्राचली ने पूरा किया पहला हाई-5
दूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. मुंबा लगातार छह अंकों की बढ़त के साथ खेल रही थी. फजल ने लगातार दो टैकल कर इस सीजन का पहला हाई-5 पूरा किया और यू मुंबा को 28-19 से आगे कर दिया. अभिषेक सिंह ने डू ऑर डाई रेड में दो अंक लेकर इस सीजन का 5वां सुपर 10 पूरा किया, तो फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) ने रजनीश (Rajnish) को टैकल कर यू मुंबा को 35-25 से आगे कर दिया. आखिरी मिनट में दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपनाया. दो मिनट का खेल बचा था और अभी भी तेलुगू टाइटंस 6 अंक से पीछे थी. तेलुगू ने वापसी की कोशिश में डिफेंस में गलतियां की और अभिषेक सिंह की सुपर रेड (Super Raid) ने मुंबा को 10 अंकों से आगे कर दिया. आदर्श टी ने सुपर रेड कर अपना सुपर 10 पूरा किया. आदर्श ने आखिरी रेड में एक अंक लेकर हार के अंतर को 7 से ज्यादा नहीं बढ़ने दिया और मुंबा ने 42-35 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)