Pro Kabaddi League 2021-22: जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से यू मुंबा के खिलाफ मैट पर उतरेगी पुनेरी पलटन, असलम इनामदार अर्धशतक के करीब
PKL-8: दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 16 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें यू मुंबा ने 9 मुकाबले जीते हैं, तो उन्हें पलटन के खिलाफ सिर्फ 4 बार हार का सामना करना पड़ा है.
![Pro Kabaddi League 2021-22: जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से यू मुंबा के खिलाफ मैट पर उतरेगी पुनेरी पलटन, असलम इनामदार अर्धशतक के करीब pro kabaddi league season 8 u mumba vs puneri paltan head to head key players to watch nitin tomar fazal atrachali Pro Kabaddi League 2021-22: जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से यू मुंबा के खिलाफ मैट पर उतरेगी पुनेरी पलटन, असलम इनामदार अर्धशतक के करीब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/17d8d94949ee7e9bccdeca21d06d449f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi League Season 8, U Mumba vs Puneri Paltan: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 51वें मुकाबले में यू मुंबा का सामना पुनेरी पलटन से होगा. दोनों टीमों ने इस सीजन अभी तक 8-8 मुकाबले खेले हैं और दोनों को तीन-तीन जीत मिली है. पुनेरी पटलन अभी तक 5 मुकाबले हार चुकी है और एक भी टाई नहीं करा पाई है, जिससे वो अंक तालिका में 11वें स्थान पर है. असलम इनामदार इकलौते खिलाड़ी हैं, जो इस सीजन पलटन के लिए लगातार मुकाबलों में अंक हासिल कर रहे हैं. दूसरी ओर यू मुंबा पिछले 5 मुकाबलों दो जीत, दो टाई और एक हार के साथ पांचवें स्थान पर है. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी पलटन
यू मुंबा के कप्तान फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) पिछले कुछ मैचों से टीम को लय में वापसी लाने में कामयाब रहे हैं. जिस मैच में सुलतान चल जाते हैं, उस दिन यू मुंबा का प्रदर्शन अलग ही नज़र आता है, पिछले मैच में अत्राचली नहीं चले और टीम को हार झेलनी पड़ी. हालाकि अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) टीम के प्रमुख रेडर हैं और उनके साथ वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) शानदार फॉर्म में थे लेकिन उनकी चोट ने मुंबा की समस्या बढ़ा दी है. मोहसेन मगसोदलू (Mohsen Maghsoudlou) और अजिंक्या पवार (Ajinkya Pawar) को लगातार अपनी फॉर्म बरकरार रखनी होगी. दूसरी ओर पुनेरी पलटन डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर आ रही है, ऐसे में वो बुलंद हौसलों के साथ मैट पर उतरेंगे.
टीम के स्टार रेडर असलम इनामदार (Aslam Inamdar) शानदार फॉर्म में हैं और अकेले टीम नई को पार कराने में लगे हैं. अभिनेष नादराजन (Abhinesh Nadrajan) और सोमबीर (Sombir) ने पिछले कुछ मुकाबलों से अच्छी लय में हैं भी अच्छा कर रहे हैं. कप्तान नीतिन तोमर (Nitin Tomar) भी धीरे-धीरे लय में लौटते नज़र आ रहे हैं. पुनेरी पलटन इस मैच में जीत हासिल कर अपनी लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 16 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें यू मुंबा ने 9 मुकाबले जीते हैं, तो उन्हें पलटन के खिलाफ सिर्फ 4 बार हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मुकाबले बारबरी पर समाप्त हुए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)