Pro Kabaddi league Season 8, Puneri Paltan vs UP Yoddha: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 60वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने 50-40 से हरा दिया. इस सीजन का ये हाई स्कोरिंग वाला मुकाबला रहा, जहां चार खिलाड़ियों ने सुपर 10 पूरा किया. योद्धा की ओर से इस मैच में परदीप नरवाल ने सुपर 10 लगाया तो सुरेंदर गिल ने 21 प्वाइंट हासिल किया. पलटन की ओर से असलम इनामदार ने 16 प्वाइंट हासिल किया, तो मोहित गोयत ने भी सुपर 10 पूरा किया. इस मैच में नितेश कुमार (Nitesh Kumar) सबसे अधिक टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे. इस जीत के साथ योद्धा अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं पुनेरी पलटन 21 अंकों के साथ अभी भी 10वें स्थान पर है.


सुपर रेड से परदीप ने योद्धा का खाता खोला


पुनेरी पलटन ने टॉस जीता और यूपी योद्धा की ओर से परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने पहले ही कोशिश में सुपर रेड लगाकर योद्धाओं को तीन अंक दिला दिया. असलम इनामदार (Aslam Inamdar) ने लगातार दो अंक लेकर पुनेरी को दो अंक दिलाए. योद्धा की डिफेंस इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. दोनों टीमों आक्रामक होकर खेल रही थीं और यूपी की कमजोर डिफेंस का फायदा उठाकर पलटन ने ऑलआउट (All Out) कर दिया. इसके बाद योद्धाओं ने वापसी की और पलटन को आउट कर एक अंक की बढ़त हासिल कर ली. दोनों टीमों के रेडर्स लगातार सफल हो रहे थे. मोहित गोयत (Mohit Goyat) ने यूपी योद्धा के दोनों मुख्य डिफेंडर्स को आउट कर पलटन को बराबरी दिला दी. पहला हाफ खत्म हुआ तो स्कोर 20-20 की बराबरी पर था. पलटन के लिए मोहित गोयत ने 9 रेड प्वाइंट हासिल किया था, तो परदीप नरवाल ने 7 अंक हासिल किया.


रेडर्स ने हासिल किया सीजन में सबसे अधिक प्वाइंट


दूसरे हाफ की शुरुआत हुई और मोहित ने सुमित (Sumit) को आउट कर अपना सुपर 10 पूरा किया. इसके बाद सुरेंदर गिल (Surender Gill) ने सुपर रेड कर एक ही रेड में 4 डिफेंडर्स को आउट कर दिया. इन चार अंकों के साथ सुरेंदर ने इस सीजन का चौथा सुपर 10 पूरा किया. इसके नितेश (Nitesh Kumar) ने शानदार टैकल कर पलटन को ऑलआउट कर दिया और यूपी को 29-22 से आगे कर दिया. इसके बाद परदीप नरवाल ने दो डिफेंडर्स को आउट कर अपना सुपर 10 पूरा किया. इल सीजन का ये परदीप का चौथा सुपर 10 है. सुरेंदर ने लगातार तीन रेड में दो-दो अंक लेकर योद्धाओं को 37-24 से आगे कर दिया. पलटन को योद्धाओं ने एक बार और ऑलआउट किया और अपनी बढ़त मजबूत की. असलम ने अपना सुपर 10 पूरा किया. इसके बाद यूपी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और मैच खत्म हुआ तो यूपी ने 50-40 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.


Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों


Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान