Pro Kabaddi: तेलुगू टाइटंस को हराकर टॉप 4 में पहुंची यूपी योद्धा, परदीप नरवाल ने पूरा किया 62वां सुपर 10
Pro Kabaddi League 2021-22: इस मैच में परदीप नरवाल ने सुपर 10 पूरा किया तो नितेश कुमार ने 7 सफल टैकल किए. तेलुगू की ओर से अंकित बेनिवाल और रजनीश ने 9-9 अंक हासिल किए.
Pro Kabaddi league Season 8, UP Yoddha vs Telugu Titans: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 56वें मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) 38-33 से हरा दिया. टाइटंस की जीत का इंतजार इस मैच में खत्म नहीं हुआ. इस जीत के साथ यूपी योद्धा अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है. इस मैच में परदीप नरवाल ने सुपर 10 पूरा किया, तो नितेश कुमार ने 7 सफल टैकल किया. तेलुगू की ओर से अंकित बेनिवाल और रजनीश ने 9-9 अंक हासिल किया. यूपी योद्धा के लिए श्रीकांत जाधव और सुरेंदर गिल ने 7-7 अंक हासिल किया. इस मैच में यूपी योद्धा की डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और रेडर्स ने बोनस पर भरोसा करते हुए कई महत्वपूर्ण अंक हासिल किया.
कप्तान नितेश की डिफेंस में फंसी टाइटंस
यूपी योद्धा ने टॉस जीता और रोहित कुमार (Rohit Kumar) टाइटंस की ओर से पहली रेड करने आए. परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने पहले ही रेड में अकं लेकर मैच का खाता खोला. तेलुगू टाइटंस के रेडर्स ने अच्छा खेल दिखाया और योद्धाओं के खिलाफ दो अंक की बढ़त बना ली. परदीप नरवाल ने अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) को आउट कर बढ़त कर की. टाइटंस के रेडर्स लगातार बोनस हासिल करने में सफल हो रहे थे. राकेश गौड़ा (Rakesh Gawda) को टैकल कर यूपी योद्धा ने तेलुगू को ऑलआउट (All Out) कर 13-10 से बढ़त बना ली. सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) ने रजनीश (Rajnish) को टैकल कर अपना 100वां टैकल प्वाइंट हासिल किया. दोनों टीमों ने रेड में बराबर अंक हासिल किया था लेकिन टैकल में यूपी आगे रही और पहला हाफ खत्म हुआ, तो योद्धा 19-14 से आगे थी. संदीप कंडोला (Sandeep Kandola) ने तेलुगू को डिफेंस में बेहतरीन अंक दिलाए थे.
परदीप ने आखिरी लम्हों में दिलाई यूपी को जीत
दूसरे हाफ में तेलुगू ने लगातार दो अंक लेकर योद्धाओं की बढ़त को कम कर दी. इसके बाद यूपी योद्धा की डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया और नीतेश कुमार (Nitesh Kumar) ने अपना हाई-5 पूरा किया. दूसरी ओर आशु सिंह (Ashu Singh) और सुमित सांगवान ने तेलुगू के रेडर्स को रोकने में सफलता हासिल की. आखिरी 10 मिनट का खेल बचा था और यूपी 27-22 से आगे चल रही थी. अंकित बेनिवाल (Ankit beniwal) ने परदीप नरवाल को आउट किया फिर डू ऑर डाई रेड में दो अंक दिलाकर तेलुगू को लगभग बराबरी पर ला दिया. लेकिन श्रीकांत जाधव (Srikanth Jadhav) ने एक ही रेड में तीन अंक लेकर 30-27 से आगे कर दिया. इसके बाद जाधव ने सुपर टैकल कर योद्धाओं की बढ़त मजबूत की. सुरेंदर गिल (Surender Gill) को राकेश गौड़ा ने टैकल कर तेलुगू को एक और अंक दिलाया. मैच के आखिरी पलों में परदीप ने लगातार दो-दो अंक लेकर अपना सुपर 10 पूरा किया और यूपी की जीत तय कर दी.
Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान