Pro kabaddi League: प्रो-कबड्डी लीग का रोमांच 22 दिसंबर से होगा शुरू, देखें धाकड़ टीम UP Yoddha का पूरा शेड्यूल
Pro Kabaddi Season 8: जल्द ही कबड्डी के फैंस अपनी पसंदीदा टीमों को इस रोमांचक लीग में हिस्सा लेते हुए देख सकेंगे. इस कबड्डी लीग में देश और दुनिया के तमाम खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
![Pro kabaddi League: प्रो-कबड्डी लीग का रोमांच 22 दिसंबर से होगा शुरू, देखें धाकड़ टीम UP Yoddha का पूरा शेड्यूल Pro Kabaddi League season 8 will begin from 22 October know full schedule of UP Yoddha and other teams Pro kabaddi League: प्रो-कबड्डी लीग का रोमांच 22 दिसंबर से होगा शुरू, देखें धाकड़ टीम UP Yoddha का पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/002b720bc515b79c8ac59b366c54058c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kabaddi League 2021: प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का आठवां सीजन आगामी 22 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं और कबड्डी के फैंस जल्द ही अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को दांव-पेंच लड़ाते देख सकेंगे. साल 2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से इस लीग का आयोजन नहीं हो सका था. ऐसे में सभी एहतियात के साथ इस रोमांचक लीग का आयोजन किया जा रहा है. इस बार प्रो-कबड्डी लीग कई मायनों में खास है. पहले ही दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. आयोजकों ने फिलहाल फर्स्ट हाफ का शेड्यूल जारी कर दिया है.
पहले दिन खेले जाएंगे तीन मुकाबले
कबड्डी (Kabaddi) के फैंस के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही वे अपनी मन पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर 'कबड्डी-कबड्डी' करते हुए देख पाएंगे. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बेंगलुरू बुल्स और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा. दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवा एक दूसरे से भिड़ेंगे. तीसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. सभी टीमें काफी मजबूत है और सभी मुकाबले बेहद रोमांचक होंगे.
जानें यूपी योद्धा का पूरा शेड्यूल
1. यूपी योद्धा बनाम बंगाल वॉरियर्स, 22 दिसंबर 2021 (रात 9:30 बजे से)
2. यूपी योद्धा बनाम पटना पाइरेट्स, 25 दिसंबर 2021 (शाम 7:30 बजे से)
3. यूपी योद्धा बनाम पिंक पैंथर्स, 27 दिसंबर 2021 (रात 8:30 बजे से)
4. यूपी योद्धा बनाम गुजरात जाइंट्स, 29 दिसंबर 2021 (रात 8:30 बजे से)
5. यूपी योद्धा बनाम यू मुंबा, 1 जनवरी 2022 (शाम 7:30 बजे से)
6. यूपी योद्धा बनाम तमिल थलाइवा, 4 जनवरी 2022 (रात 8:30 बजे से)
7. यूपी योद्धा बनाम दबंग दिल्ली, 8 जनवरी 2022 (शाम 7:30 बजे से)
8. यूपी योद्धा बनाम बेंगलुरु बुल्स, 9 जनवरी 2022 (रात 8:30 बजे से)
9. यूपी योद्धा बनाम हरियाणा स्टीलर्स, 12 जनवरी 2022 (शाम 7:30 बजे से)
10. यूपी योद्धा बनाम तेलुगू टाइटंस, 15 जनवरी 2022 (रात 8:30 बजे से)
11. यूपी योद्धा बनाम पुनेरी पलटन, 17 जनवरी 2022 (शाम 7:30 बजे से)
साल 2019 में इस टीम ने जीता था खिताब
प्रो-कबड्डी लीग का पिछला सीजन साल 2019 में खेला गया था. इस सीजन में तमाम टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि 2019 में प्रो कबड्डी लीग का खिताब बंगाल वॉरियर्स ने जीता था. फाइनल मुकाबले में बंगाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला खिताब जीता था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)