Pro Kabaddi league Season 8, Dabang Delhi KC vs Telugu Titans: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 35वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को रोमांचक मुकाबले में 36-35 से हरा दिया. ये दिल्ली के छठे मैच में पांचवी जीत है, तो तेलुगू को अभी भी पहली जीत के लिए इंतजार करना होगा. इस जीत के साथ दबंग दिल्ली केसी अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई, जबकि तेलुगू टाइटंस आखिरी स्थान पर है. टाइटंस के लिए रजनीश ने 20 रेड प्वाइंट हासिल कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि नवीन कुमार ने इस मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 रेड प्वाइंट हासिल किया और इस सीजन का 100वां रेड भी पूरा किया.
टाइटंस ने दी दिल्ली को टक्कर
कप्तान रोहित कुमार (Rohit Kumar) ने तेलूगू के लिए पहला रेड किया और बोनस अंक हासिल किया. दिल्ली के लिए नवीन कुमार (Naveen Kumar) ने पहला रेड किया और बोनस के साथ अपने पाले में गए. रजनीश (Rajnish) को टैकल कर जीवा ने दिल्ली का डिफेंस में खाता खोला. इसके बाद नवीन की फिर से रेड की रेल चली और उन्होंने लगातार सफल रेड कर सुपर 10 पूरा किया. ये लगातार इस सीजन का छठा सुपर 10 रेड था. दिल्ली के 12 प्वाइंट में 10 अंक नवीन के थे. हालांकि दबंग दिल्ली 3 अंकों से पीछे चल रही थी. हालांकि जोगिंदर (Joginder Narwal) और मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar) ने टैकल कर दिल्ली को बढ़त दिला दी. पहले हाफ के खत्म होने से पहले तेलुगू ने फिर से वापसी की और स्कोर 18-18 से बराबर ला दिया.
दबंग दिल्ली ने बनाया दबदबा
दूसरे हाफ की शुरुआत हुई तो दबंग ने अपना दबदबा बनाना शुरु किया. इस मैच में भी दिल्ली की ओर से लगतार नवीन कुमार रेड कर रहे थे और दिल्ली को आगे बढ़ा रहे थे. तेलुगू की रफ्तार दूसरे हाफ में थोड़ी धिमी हुई. रजनीश ने अपना सुपर 10 पूरा किया. सुरेंदर सिंह (Surender Singh) ने डिफेंस में तेलुगू को कई बेहतरीन अंक दिलाए लेकिन दूसरे हाफ के 10 मिनट के खेल तक दिल्ली ने 27-23 से बढ़त बना ली. रजनीश ने एक ही रेड में जीवा कुमार और संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) को आउट कर टीम के स्कोर को 25 तक दिया. अपनी अगली रेड में रजनीश ने फिर से दो डिफेंडर्स को आउट कर स्कोर बराबर किया लेकिन अगले रेड में नवीन ने रेड कर इस सीजन का 100वां रेड प्वाइंट हासिल किया.
कांटे की टक्कर के बाद नवीन ने पलटा पासा
आखिरी 5 मिनट का खेल बचा था और रजनीश ने दिल्ली के दोनों डिफेंडर को आउट कर उन्हें ऑलआउट कर दिया और तेलुगू को बढ़त दिला दी. रजनीश ने एक और अंक लेकर रजनीश ने अपना 20वां रेड प्वाइंट हासिल किया. नवीन ने 24वां प्वांइट लेकर दिल्ली को बराबरी पर ला दिया. दिल्ली ने रजनीश को टैकल कर दिल्ली ने दो अंकों की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद नवीन की चतुराई भरी रेड देखने को मिली और एक अंत देकर मैच अपने नाम कर लिया. उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 25 रेड प्वाइंट हासिल किया.