(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi League: तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला हुआ टाई, दोनों टीमें टॉप 6 से बाहर
Pro Kabaddi league 2021-22: इस मुकाबले में अर्जुन देशवाल, मंजीत और अजिंक्य पवार ने अपना-अपना सुपर 10 पूरा किया, तो थलाइवाज की डिफेंस पूरी तरह से फ्लॉप रही.
Pro Kabaddi league Season 8, Jaipur Pink Panthers vs Tamil Thalaivas: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेला गया प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 का 72वां मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच 34-34 के स्कोर से बराबरी पर समाप्त हो गया. इस टाई के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स 7वें स्थान पर पहुंच गई है, तो तमिल थलाइवाज 8वें स्थान पर मौजूद है. इस मुकाबले में पिंक पैंथर्स ने अच्छी शुरुआत की और उनके रेडर्स को थलाइवाज रोक नहीं पाई. अर्जुन देशवाल और अजिंक्य पवार ने अपना-अपना सुपर 10 पूरा किया, तमिल थलाइवाज ने पूरे मैच में सिर्फ 6 टैकल प्वाइंट्स हासिल किया. मंजीत ने अपना सुपर 10 पूरा किया लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. ये तमिल थलाइवाज के सीजन की छठी टाई है.
पैंथर्स के रेडर्स को नहीं रोप पाई थलाइवाज
तमिल थलाइवाज ने टॉस जीता और जयपुर पिंक पैंथर्स को रेड करने के लिए आमंत्रित किया. अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) ने बोनस के साथ सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) को आउट कर पैंथर्स का खाता खोल दिया, मंजीत (Manjeet) ने रनिंग किक लगाकर थलाइवाज का खाता खोला. मंजीत ने सुपर रेड कर थलाइवाज को 7-5 से आगे कर दिया. दोनों टीमें पूरी तरह से रेड प्वाइट्स पर भरोसा कर रही थीं, थलाइवाज ने सिर्फ एक टैकल प्वाइटं हासिल किया, तो पिंक पैंथर्स को अभी भी डिफेंस में पहले अंक की तलाश थी. मोहित (Mohit) ने टैकल कर पैंथर्स को ऑलाउट (All Out) कर दिया और 19-13 से बढ़त हासिल कर ली. मंजीत ने दो रेड प्वाइंट्स हासिल कर थलाइवाई की लीड को और बढ़ा दिया. पहले हाफ के खत्म होने से पहले पैंथर्स के रेडर्स ने वापसी की और थलाइवाज को बढ़त को कम करते हुए स्कोर 20-18 कर दिया.
तमिल थलाइवाज के सीजन की छठी टाई
दूसरे हाफ की शुरुआत में जयपुर की डिफेंस से गलतियां हुई लेकिन अर्जुन देशवाल ने लगातार रेड में अंक लेकर अपना सुपर 10 पूरा किया. इस सीजन का ये उनका 9वां सुपर 10 था. दूसरी ओर अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) को रोकना मुश्किल था और उन्होंने संदीप धुल (Sandeep Dhull) को आउट कर अपना सुपर 10 पूरा किया. अर्जुन देशवाल ने अजिंक्य पवार को आउट कर पिंक पैंथर्स को ऑलआउट कर दिया. विरेंदर चौधरी (Birender Chaudhary) ने बोनस लेकर जयपुर को बराबरी दिलाई और साहुल कुमार ने अजिंक्या को आउट कर टीम को मैच में पहली बार बढ़त दिलाई. मंजीत ने एक ही रेड में दो डिफेंडर्स को आउट कर फिर से थलाइवाज को आगे कर दिया. डू ऑर डाई रेड में अर्जुन ने सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) को आउट कर स्कोर 31-31 से बराबर कर दिया.