Pro Kabaddi league Season 8, U Mumba vs UP Yoddha: शनिवार को शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 25वां मुकाबला यूपी योद्धा (UP Yoddha) और यू मुंबा (U Mumba) के बीच 28-28 से टाई रहा. इस टाई के बाद मुंबा की टीम 17 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि यूपी योद्धा 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. ये दोनों टीमों का इस सीजन में दूसरा टाई मुकाबला था. इस मैच में रेडर्स से ज्यादा दोनों टीमों के डिफेंडर्स हावी रहे और 10-10 टैकल किया.
डिफेंडर्स रहे इस मैच में हावी
यूपी योद्धा ने टॉस जीता और अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) को पहले रेड करने के लिए भेजा गया, वो अंक तो नहीं ले जाए लेकिन परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) को रिंकु (Rinku) ने टैकल कर यू मुंबा का खाता खोल दिया. सुमित (Sumit Sangwan) ने शानदार टैकल कर अजीत कुमार (V Ajith Kumar) को आउट कर यूपी योद्धा को पहला अंक दिलाया. इसके बाद दोनों टीमों की डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया. पहले और यूपी योद्धा के लिए सुमित सांगवान ने कई बेहतरीन टैकल कर टीम को बढ़त दिलाई, उसके बाद यू मुंबा के युवा डिफेंडर रिंकु ने का जलवा देखने को मिला और लगातार चार सफल टैकल कर टीम को बढ़त दिला दी.
फजल और परदीप का नहीं चला जादू
परदीप नरवाल ने दो साल बाद पहली बार मुंबा के कप्तान फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) को आउट कर दो अंक हासिल किया और योद्धा को आगे कर दिया. अजित कुमार ने सुपर रेड कर मुंबा को ऑलआउट से बचाया और अपनी टीम को आगे कर दिया. इसके बाद राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) ने परदीप को सुपर टैकल (Super Tackle) कर मुंबा को चार अंकों से आगे कर दिया. पहला हाफ 16-13 के स्कोर पर यू मुंबा के पक्ष में खत्म हुआ. ये इस सीजन में पहली बार हुआ जब डिफेंस के प्वाइंट दोनों टीमों के पास रेड प्वाइंट से अधिक थे.
कांटे की टक्कर के बाद मुकाबला हुआ टाई
दूसरे हाफ में सुरेंदर गिल (Surender Gill) ने योद्धाओं के पहला अंक दिलाया लेकिन राहुल सेठपाल ने उन्हें अगले रेड में सुपर टैकल कर मुंबा को फिर से 4 अंकों से आगे कर दिया. सुमित सांगवान ने शिवम को टैकल कर यू मुंबा को ऑल आउट (All Out) कर स्कोर बराबरी पर ला दिया. इस शानदार टैकल के साथ उन्होंने इस मैच में अपना हाई-5 (High-5) पूरा किया. सुरेंदर गिल ने सुपर रेड में फजल अत्राचली सहित दो डिफेंडर्स को आउट कर यूपी योद्धा को फिर से आगे कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों ने सावधानी से खेलना शुरु किया और किसी तरह की गलती नहीं की, जिसके बाद मुकाबला 28-28 से बराबरी पर खत्म हुआ.