Pro Kabaddi League 2021-22: मनिंदर सिंह का सुपर 10 नहीं आया काम, हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को हराया
PKL-8: बंगाल वॉरियर्स की ओर से सचिन विट्टल ने अपना हाई-5 पूरा किया. ये इस सीजन में हरियाणा स्टीलर्स की तीसरी जीत है और वो 20 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
Pro Kabaddi league Season 8, Bengal Warriors vs Haryana Steelers: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 38वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 41-37 से हरा दिया. इस मैच में मनिंदर सिंह सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे, जबकि हरियाणा स्टीलर्स की ओर से मीतू महेंदर ने सुपर रेड पूरा किया. जयदीप और सुरेंदर नाडा के डिफेंस ने मैच में अंतर पैदा किया और हरियाणा की जीत पर मुहर लगा दी. स्टीलर्स के कप्तान विकास खंडोला (Vikash Khandola) ने 9 रेड प्वाइंट हासिल किया. बंगाल वॉरियर्स की ओर से सचिन विट्टल ने हाई 5 पूरा किया. ये इस सीजन में हरियाणा स्टीलर्स की तीसरी जीत है और वो 20 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए. वॉरियर्स सात मैचों में चार हारने के बाद 7वें स्थान पर खिसक गई है.
वॉरियर्स की दमदार शुरुआत
मैच के पहले हाफ में बंगाल ने शानदार शुरुआत की और स्टीलर्स के खिलाफ बढ़त हासिल की. मनिंदर सिंह (Maninder Singh) को पहले हाफ में स्टीलर्स के डिफेंडर के लिए मुश्किल हो रहा था लेकिन दूसरी ओर विकास खंडोला स्टीलर्स को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे थे. जयदीप (Jaideep) और सुरेंदर नाडा (Surender Nada) ने कुछ टैकल किए लेकिन वो स्टीलर्स को बराबरी नहीं दिया पाए. पहले हाफ के खत्म होने के बाद बंगाल वॉरियर्स 18-15 से आगे थी. दूसरे हाफ की शुरुआत में हरियाणा ने ऐसी वापसी की, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. विकास खंडोला के साथ मीतू महेंदर (Meetu Mahender) और रोहित गुलिया (Rohit Gullia) ने लगातार रेड कर स्टीलर्स को पहले वापसी कराई और फिर धीरे-धीरे बंगाल को पीछे छोड़ दिया. दूसरे हाफ में स्टीलर्स ने जहां 16 रेड प्वाइंट हासिल किया था वहीं वॉरियर्स 13 अंक लेकिर बराबरी पर चल रही थी.
दूसरे हाफ में पलट गया मैच का पासा
सुरेंदर नाडा और जयदीप के साथ स्टीलर्स के रेडर ने दूसरे हाफ में धमाल कर दिया और स्टीलर्स को बढ़त दिला दी. इस हाफ में डिफेंडिंग चैंपियन (Defending Champion) को दो बार आउट कर स्टीलर्स ने अपनी बढ़त और बढ़ा दी. एक ओर जहां बंगाल की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही थी, तो दूसरी ओर मीतू और रोहित गुलिया ने स्टीलर्स को अंक दिलाना जारी रखा. इसके बाद विकास खंडोला की टीम ने इतनी बढ़त बना ली कि वॉरियर्स वापसी नहीं कर पाई और मैच खत्म हुआ तो स्टीलर्स ने अपनी दूसरी जीत पर मुहर लगा दी.