Pro Kabaddi league Season 8, Bengal Warriors vs Jaipur Pink Panthers: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 30वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा. पहला मैच हारने के बाद दीपक निवास हुड्डा की अगुवाई में खेल रही जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार वापसी की और लगातार दो मैच जीते, लेकिन पैंथर्स पिछले मैच में फिर से जीत की पटरी से उतर गई. दूसरी ओर डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को लगतार तीन मैच हार चुकी है. अंक तालिका में दोनों की स्थिति में ज्यादा अंतर नहीं है, जहां पिंक पैंथर्स 9वें स्थान पर हैं, तो बंगाल वॉरियर्स 10वें स्थान पर है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
पिंक पैंथर्स के रेडर कर रहे हैं धमाल
चार मैचों में दो जीत और दो हार झेलने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में जीत हासिल कर वो फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. हालांकि ये काम इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि उनके खिलाफ खेलने वाली डिफेंडिंग चैंपियन टीम होगी. अच्छी बात ये है कि टीम के अर्जुन देशवाल और कप्तान दीपक निवास हुड्डा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अर्जुन देशवाल 4 मैचों में चार सुपर 10 रेड पूरा कर चुके हैं, तो कप्तान दीपक निवास हुड्डा 23 रेड प्वाइंट जीत चुके हैं. टीम की डिफेंस अभी तक शाउल कुमार और नितिन रावल पर निर्भर रही है. पिंक पैंथर्स को अपनी डिफेंस को और मजबूत करने की जरूरत है.
मनिंदर पर निर्भर रही है वॉरियर्स
पिछले सीजन की चैंपियन बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को हराकर शानदार शुरुआत की थी. टीम भेल ही लगातार तीन मैच हार चुकी है लेकिन मनिंदर सिंह एंड कंपनी वापसी के लिए जानी जाती है. वो अभी तक 5 मुकाबलों में 46 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं. बंगाल की डिफेंस इस सीजन उनकी सबसे कमजोर कड़ी रही है, टीम में किसी बेहतरीन रेडर की कमी खल रही है. पिछले मैच में पटना पायरेट्स के खिलाफ मनिंदर के अलावा कोई भी रेडर अंक नहीं ले पा रहा था. ऐसे में बंगाल को वापसी जीत की पटरी पर आने के लिए रेडिंग विभाग में खुद को बेहतर करना होगा.
दोनों टीमें अभी तक 12 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें बंगाल वॉरियर्स ने 8 मैच जीते हैं. जयपुर पिंक पैंथर्स को वॉरियर्स के खिलाफ 4 मैचों में जीत मिली है. देखा जाए तो बंगाल वॉरियर्स का रिकॉर्ड पैंथर्स की खिलाफ बेहतर है लेकिन बंगाल की लगातार तीन मैचों में हार और उनका डिफेंस के साथ रेड में फ्लॉप शो देखकर पैंथर जरुर उत्साहित होंगे.