Pro Kabaddi league Season 8, UP Yoddha vs Dabang Delhi KC: आज (शनिवार) बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 40वें मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) का सामना दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) से होगा. दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन नवीन की रेल ऐसी चली है कि अभी तक कोई टीम नहीं रोक पाई है. दिल्ली ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें चार जीत मिली है और दो मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए हैं. इस सीजन में दिल्ली इकलौती टीम है, जिसे कोई हरा नहीं पाया है.


यूपी योद्धा इस सीजन 6 बार मैट पर उतर चुकी है लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही जीत मिली है. टीम के स्टार रेडर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) अभी तक इस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है. ये मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


योद्धाओं के लिए नवीन होंगे सबसे बड़ा खतरा


नवीन कुमार (Naveen Kumar) इस सीजन सभी 6 मैचों में सुपर 10 पूरा कर चुके हैं और रेड प्वाइंट्स का शतक लगा चुके हैं. इस सीजन सिर्फ नवीन कुमार ही ऐसे रेडर हैं, जो अकेले अपने दम पर टीम को आगे ले जा रहे हैं, उनके सुपर 10 का मतलब दिल्ली की जीत है. पिछले मैच में दिल्ली के कुल 36 प्वाइंट्स में से 25 अकेले नवीन ने हासिल किए थे, इससे ये साफ है कि अगर विरोधी टीम को जीतने के बारे में सोचना है तो पहले नवीन को रोकना होगा.


इनके अलावा भी टीम में जीवा कुमार (Jeeva Kumar), मंजित छिल्लर (Manjeet Chhillar), संदीप नरवाल (Sandeep Narwal), जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) और आशु मलिक (Ashu malik) जैसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो अभी तक टीम के लिए सहयोग देते रहे हैं. जीवा और मंजित की लेफ्ट राइट डिफेंस में जोड़ी किसी भी टीम के रेडिंग विभाग को टैकल कर मैट से बाहर भेजने का दम रखती है.


परदीप पर होगी सबकी निगाहें


योद्धाओं के सबसे बड़े योद्धा परदीप नरवाल इस सीजन अपना जादू नहीं दिखा पाए हैं, हालांकि सुरेंदर गिल (Surender Gill) टीम के नंबर वन रेडर बन चुके हैं और पिछले कुछ मैचों से टीम के लिए स्कोर कर रहे हैं. पिछले मुकाबले में भले ही योद्धाओं को थलाइवाज (Tamil Thalaivas) से हार का सामना करना पड़ा लेकिन सुरेंदर गिल सबसे अधिक रेड प्वाइंट (Raid Points) हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे, पिछले मुकाबले में टीम की डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन रेडर्स में गिल अकेले पड़ गए. इस मैच में परदीप का चलना बहुत जरूरी है.


आशु सिंह (Ashu Singh) और सुमित (Sumit Sangwal) ने डिफेंस में अच्छा काम किया है और पिछले मैच में शुभम (Shubham) के 4 बेहतरीन टैकल ने योद्धाओं के डिफेंस को और मजबूत कर दिया है.


क्या कहते हैं आंकड़े


दोनों टीमें प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 5 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें दिल्ली के दंबगों को सिर्फ एक जीत मिली है. योद्धाओं ने पीकेएल इतिहास में दबंगों को पांच में से चार बार पटखनी दी है. देखा जाए तो इतिहास में योद्धाओं का पलड़ा भारी है लेकिन हालिया फॉर्म देखकर लगता है कि आज रात इतिहास भी बदलने वाला है.


Pro kabaddi league: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में इस टीम के नाम है सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, बुल्स ने अनचाहा रिकॉर्ड किया अपने नाम


जब बात ‘डू ऑर डाई’ रेड की आती है, तो ये टीम मैट पर मचाती है तहलका, 130 मुक़ाबलों में कर चुकी है 500 से अधिक सफल DO OR DIE रेड