Pro Kabaddi league Season 8, Dabang Delhi KC vs Tamil Thalaivas: शनिवार को शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का 27वां मुकाबला भी टाई पर समाप्त हो गया. दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने 30-30 स्कोर किया. इस टाई के साथ जहां दिल्ली की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है, तो वहीं तमिल थलाइवाज 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. ये सीजन 5 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब दिन के तीनों मुक़ाबले टाई पर समाप्त हुए हैं. हालांकि नवीन कुमार इस मैच में भी अपना सुपर 10 पूरा करना मे सफल रहे और दिल्ली की 16 रेड प्वाइंट्स में से 15 नवीन कुमार के नाम रहे. दूसरी ओर मनजीत ने अपना सुपर 10 पूरा किया, तो सागर ने अपना पहला हाई-5 पूरा किया.
थलाइवाज के खिलाफ भी चले नवीन एक्सप्रेस
तमिल थलाइवाज ने टॉस जीता और नवीन कुमार (Naveen Kumar) ने बोनस अंक लेकर दबंग दिल्ली का खाता खोल दिया. मनजीत (Manjeet) थलाइवाज के लिए सफल रेड कर खाता खोला लेकिन अगले ही रेड में नवीन को टैकल कर सबसे बड़े खतरे को टालने की कोशिश की. नवीन के बाहर जाते ही टीम पिछड़ने लगी और दूसरी ओर तमिला थलाइवाज लगातार अंक हासिल कर रही थी. 14-9 से पिछड़ रही दबंग दिल्ली के लिए जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) ने सुपर टैकल कर तमिल की बढ़त को कम किया इसके बाद नवीन मैट पर आए और इस बार उन्हें बाहर करना थलाइवाज के लिए मुश्किल हो गया. उन्होंने सुपर 10 पूरा किया और टीम को 15-14 से बढ़त दिला दी. इस मैच में नवीन ने सीजन का पांचवां और करियर का 26वां सुपर 10 पूरा किया. पहले हाफ के बाद नवीन की धमाकेदार रेड की बदौलत दिल्ली 16-14 से आगे थी.
थलाइवाज के डिफेंडर्स ने टीम को कराई वापसी
दूसरे हाफ के पहले रेड में तमिल को पहला अंक मिला लेकिन नवीन ने रेड कर वापस टीम को दो अकों से आगे कर दिया. जोगिंदर नरवाल ने मनजीत को टैकल कर थलाइवाज को ऑलआउट कर दिया. इसके बाद तमिल थलाइवाज ने लगातार 3 सुपर टैकल कर 6 अंक हासिल किया और दिल्ली की बढ़त को कम कर दिया. सागर (Sagar) ने अपना हाई-5 पूरा किया और मोहित-सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) लगातार उन्हें सपोर्ट कर रहे थे. आखिरी पांच मिनट का खेल बचा था और दंबग दिल्ली की टीम 29-17 से आगे थी. नवीन कुमार मैट से बाहर थे और मनजीत ने जोगिंदर नरवाल को आउट कर दिया. इसके बाद आशु मलिक (Ashu Malik) को टैकल कर थलाइवाज ने मैच में बराबरी हासिल कर ली. दबंग दिल्ली की ओर से नीरज (Neeraj) के एक गलत टैकल ने थलाइवाज को फिर से आगे कर दिया. एक मिनट का खेल बचा था और दबंग दिल्ली एक अंक से पीछे चल रही थी. संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) ने शानदार रेड प्वाइंट हासिल कर टीम को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद कोई अंक किसी को नहीं मिला और आज का तीसरा मुकाबला भी टाई पर खत्म हुआ.