PKL 9 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में सोमवार (17 अक्टूबर) को दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाना है. पटना ने चार मैच खेले हैं, लेकिन एक भी जीत हासिल नहीं कर पाए हैं. थलाइवाज को भी तीन मैच खेल चुके होने के बावजूद कोई जीत नहीं मिली है. दूसरा मैच दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली ने लगातार चार मैच जीते हैं तो वहीं हरियाणा ने भी तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है.


यदि पहले मैच की बात करें तो दोनों टीमें सीजन की पहली जीत हासिल करने के लिए जोर लगाएंगी. थलाइवाज के लिए पवन सहरावत की चोट सबसे बड़ी चिंता का कारण है. पवन के इस मुकाबले में भी खेलने की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे में युवा नरेंदर कंडोला एक बार फिर से थलाइवाज के मुख्य रेडर होंगे. नरेंदर ने दो सुपर 10 लगातार अपनी अहमियत साबित भी की है. डिफेंस में सागर सबसे बड़ी उम्मीद होंगे जिनका यह सीजन ठीक रहा है.


दिन के दूसरे मैच में हरियाणा के लिए दिल्ली की विजयरथ को रोकना आसान नहीं होगा. दिल्ली ने अपना पिछला मुकाबला जिस अंदाज में जीता था उसके बाद वे और भी खतरनाक दिख रहे हैं. हरियाणा के लिए मनजीत रेडिंग में सबसे बड़े स्टार हैं, लेकिन उनके फ्लॉप होने पर टीम को संभालने वाला कोई नहीं है. टीम का डिफेंस भी कुछ खास नहीं कर पा रहा है. दिल्ली के लिए रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों ही कमाल कर रहे हैं.  


कब, कहां और कैसे लाइव देखें मुकाबला


पहला मैच शाम 07:30 से बजे से शुरु होगा और इसके समाप्त होते ही अगला मैच शुरु होगामैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगाइसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता हैलेकिन इसके लिए सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: पुनेरी पलटन की पहली जीत के बाद बदला प्वाइंट टेबल, जानें रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे


PKL 9: यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को हराया, पुराने अवतार में दिखे प्रदीप नरवाल; किया दमदार प्रदर्शन