Haryana Steelers Profile: प्रो कबड्डी के पांचवे सीजन मे हुई थी हरियाणा स्टीलर्स की एंट्री, विकास कंडोला हैं टीम के टॉप परफॉर्मर
Haryana Steelers Profile: प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन 22 दिसंबर से शुरू हो रहा है.
Haryana Steelers Profile: प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने साल 2017 में एंट्री ली थी. प्रो कबड्डी के पांचवे और अपने पहले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने दमदार खेल दिखाया था लेकिन अगले 2 सीजन में टीम का प्रदर्शन फ्लॉप रहा. टीम ने अब तक प्रो कबड्डी के तीन सीजन खेले हैं लेकिन एक बार भी टाइटल उसके हाथ नहीं लगा है. यहां पढ़ें, हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) की पूरी प्रोफाइल.
पांचवे सीजन में दमदार एंट्री, अगले 2 सीजन फ्लॉप
प्रो कबड्डी के पांचवे सीजन में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने 23 में से 13 मुकाबले जीते थे. टीम को इस सीजन में महज 6 मैचों में हार मिली थी, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे थे. अपने पहले ही सीजन में इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही थी कि टीम जल्द ही प्रो कबड्डी का टाइटल जीतेगी. हालांकि इसके बाद हुए दोनों सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. छठे सीजन में यह टीम 22 में से महज 6 मैच जीत सकी. वहीं सातवें सीजन में टीम को 23 में से 13 में जीत और 9 में हार मिली.
ऐसा रहा है अब तक के तीन सीजन में टीम का परफार्मेंस
कुल मैच खेले: 68
जीत/हार/ड्रॉ: 32/29/7
सर्वोच्च स्कोर: 52
सबसे बड़ा जीत का अंतर: 22
रेड की सफलता का प्रतिशत: 46%
कुल रेड पॉइंट्स: 1341
टेकल की सफलता का प्रतिशत: 35%
कुल डिफेंस पॉइंट्स: 645
ये हैं टॉप परफार्मर
टॉप रेडर: विकास कंडोला (420 रेड पॉइंट्स)
टॉप डिफेंडर: सुनील (96 टेकल पॉइंट्स)
टॉर ऑलराउंडर: मयूर शिवतारकर (29 पॉइंट्स)
आठवें सीजन की टीम स्क्वॉड
रेडर्स: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आशीष (Ashish), विकाश (Vikash Chandola), मोहम्मद इस्माइल (Mohammad Esmaeil), विनय (Vinay)
ऑलराउंडर्स: अजय (Ajay), हामिद नादेर (Hamid Nader), राजेश नारवाल (Rajesh Narwal), रोहित गुलिया (Rohit Gulia), श्रीकांत (Shrikant Tewthia), विकास जागलान (Vikas Jaglan)
डिफेंडर्स: रवि कुमार (Ravi Kumar), चांद सिंह (Chand Singh), राजेश गुर्जर (Rajesh Gurjar), सुरेंदर नाडा (Surender Nada)