Jaipur Pink Panthers: प्रो कबड्डी के पहले ही सीजन में धूम मचाने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) पिछले 6 सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रही है. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की यह टीम प्रो कबड्डी के पहले सीजन की विजेता रही है लेकिन इसके बाद हुए सभी सीजन में टीम को लीग मुकाबलों में जीत से ज्यादा हार मिली हैं. यहां पढ़ें, टीम का अब तक का सफर..


पहले सीजन में जीते थे 16 में से 12 मैच
पिंक पैंथर्स के लिए प्रो कबड्डी का पहला सीजन यादगार रहा था. टीम ने पहले सीजन के 16 में से 12 मुकाबले जीते थे. केवल 3 मैचों में टीम को हार मिली थी. इस सीजन में टीम की 55% रेड सफल रहीं थीं, वहीं टीम के डिफेंडरों ने 40% सफल टेकल किए थे.


जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का ओवरऑल रिकॉर्ड
कुल मैच खेले: 126
जीत/हार/ड्रॉ: 54/61/11
सर्वोच्च स्कोर: 51
सबसे बड़ा जीत का अंतर: 30
रेड की सफलता का प्रतिशत: 41%
कुल रेड पॉइंट्स: 2192
टेकल की सफलता का प्रतिशत: 38%
कुल डिफेंस पॉइंट्स: 1200


ये हैं टीम के टॉप परफॉर्मर
टॉप रेडर: दीपक हुड्डा (342 रेड पॉइंट्स)
टॉप डिफेंडर: संदीप कुमार धूल (140 टेकल पॉइंट्स)


आठवें सीजन में पिंक पैंथर्स स्क्वॉड


रेडर्स: सुशिल गुलिया (Sushil Gulia), मोहम्मद अमिन नोसराती ( Mohammad Amin Nosrati), आमिर होसैन (Amir Hossein Mohammadmaleki), अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal), नवीन (Naveen), अशोक (Ashok), अमित नागर (Amit Nagar)


ऑलराउंडर्स: नितिन रावल (Nitin Rawal), सचिन नारवाल (Sachin Narwal), दीपक निवास हूडा (Deepak Niwas Hooda)


डिफेंडर्स: अमित हूडा (Amit Hooda), विशाल (Vishal), पवन (Pavan TR), इलावरासन ए (Elavarasan A), संदीप कुमार धूल (Sandeep Kumar Dhull), धर्मराज चेररलथं (Dharmaraj Cheralathan), अमित (Amit), शॉल कुमार (Shaul Kumar)