Telugu Titans Training Video: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के लिए तेलुगु टाइटंस की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है. टाइटंस की टीम ने पिछले सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था लेकिन इस सीजन वे इसे बदलने की पूरी कोशिश करेंगे. टाइटंस ने इस सीजन के लिए कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा है और एक बेजोड़ टीम बनाई है. टाइटंस ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
इस ट्रेनिंग वीडियो में विक्रम वेधा फिल्म के टाइटल म्यूजिक को लगाया गया है. इसमें रविंदर पहल की एंट्री को काफी शानदार तरीके से दिखाया गया है. लीग का नौवां सीजन 07 अक्टूबर से शुरु हो रहा है और पहले दिन ही टाइटंस का मुकाबला होगा. उनका मैच छठे सीजन की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ होने वाला है. इससे पहले इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीम के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. वीडियो में पहल के अलावा अभिषेक सिंह, सुरजीत सिंह और रजनीश को भी देखा जा सकता है.
टाइटंस ने बाहुबली सिद्धार्थ देसाई को रिलीज करने के बाद दोबारा खरीदा है. हालांकि, इस सीजन सिद्धार्थ को केवल 20 लाख रूपये ही मिले हैं. पिछले सीजन सिद्धार्थ चोट के कारण केवल तीन ही मैच खेल पाए थे. इसके अलावा मोनू गोयत और अभिषेक सिंह को भी खरीदा गया है. सिद्धार्थ, अभिषेक और मोनू की तिकड़ी टाइटंस की रेडिंग को काफी मजबूत बनाएगी. इसके अलावा पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा रेडर्स भी टीम में मौजूद हैं.
टीम की डिफेंस भी इस सीजन काफी दमदार है. सुरजीत सिंह जैसे अनुभवी डिफेंडर के आने से टाइटंस को बूस्ट मिला है. परवेश भैंसवाल भी टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं. विशाल भारद्वाज ने अपनी पुरानी टीम में वापसी कर ली है. रविंदर पहल भी टीम में मौजूद हैं. लीग के चार दिग्गज डिफेंडर्स की मौजूदगी और तीन बेहतरीन रेडर्स का होना टाइटंस को इस सीजन टाइटल जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बनाती है.
यह भी पढ़ें: