Pro Kabaddi League 2021: प्रो कबड्डी में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले टॉप 5 रेडर, क्या आपका फेवरेट भी इस लिस्ट में है शामिल?
अगर प्रो कबड्डी लीग के टॉप रेडर्स की बात करें तो इसमें प्रदीप नरवाल और राहुल चौधरी का नाम पहले आएगा.
![Pro Kabaddi League 2021: प्रो कबड्डी में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले टॉप 5 रेडर, क्या आपका फेवरेट भी इस लिस्ट में है शामिल? Pro Kabaddi League Top successful raiders PKL 2021 Pardeep Narwal Rahul Chaudhari Pro Kabaddi League 2021: प्रो कबड्डी में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले टॉप 5 रेडर, क्या आपका फेवरेट भी इस लिस्ट में है शामिल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/eddd643ec26f3d8ea0405bdd8bd131c8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi League 2021 Top Raiders: प्रो कबड्डी लीग 2021 की शुरुआत बुधवार से हो रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला बैंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा. पिछले सीजन की पॉइंट टेबल में यू मुम्बा चौथे और बैंगलुरु बुल्स छठे स्थान पर रही थीं. जब कि दबंग दिल्ली के.सी. चैंपियन बनी थी. अगर प्रो कबड्डी लीग के टॉप रेडर्स की बात करें तो इसमें प्रदीप नरवाल और राहुल चौधरी का नाम पहले आएगा. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. प्रदीप नरवाल रेड पॉइंट्स के मामले में टॉप पर हैं. वहीं इस लिस्ट में राहुल चौधरी और दीपक निवास हुड्डा भी शामिल हैं.
प्रो कबड्डी में ओवर ऑल रेड पॉइंट्स के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें टॉप पांच में प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, दीपक निवास हुड्डा, अजय ठाकुर और मनिंदर सिंह शामिल हैं. सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स के मामले में मनिंदर 5वें स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 79 मैच खेलते हुए 731 पॉइंट्स हासिल किए हैं. बंगाल वॉरियर्स के मनिंदर कई मौकों पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं अजय ठाकुर. दबंग दिल्ली केसी अजय ने 115 मैच खेलते हुए 790 पॉइंट्स हासिल किए हैं. अजय को उनकी बेहतरीन रेड के लिए जाना जाता है.
ऑलराउंडर दीपक निवास हुड्डा जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हैं. वे सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. दीपक ने 123 मैचों में 856 पॉइंट्स हासिल किए हैं. इस दौरान टीम के लिए उनकी अधिकतर बार भूमिका अहम रही है. पुनेरी पल्टन के राहुल चौधरी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 122 मैचों में 955 पॉइंट्स हासिल किए हैं. राहुल प्रो कबड्डी लीग के दमदार खिलाड़ियों में से एक हैं.
यूपी योद्धा के टॉप खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ओवर ऑल सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 107 मैच खेलते हुए 1160 पॉइंट्स हासिल किए हैं. प्रदीप और राहुल के बीच 205 पॉइंट्स का फासला है. वहीं दीपक और प्रदीप के बीच 304 पॉइंट्स का फासला लिया है. लिहाजा प्रदीप की जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए फिलहाल आसान नहीं होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)