Pro Kabaddi league Season 8, U Mumba vs Telugu Titans: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 71वें मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) का सामना तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) से होगा. टाइटंस 11 मुकाबलों में 8 हार चुकी है और दो टाई कराने में सफल रही है. टीम को पिछले मुकाबले में जीत मिली थी और उस जीत से टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा.


टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है और वो जीत की लय बरकरार रखते हुए प्लेऑफ्स की दौड़ में शामिल होना चाहेगी. दूसरी ओर यू मुंबा 11 मुकाबलों में सिर्फ तीन मैच जीत पाई है. हालांकि इस मैच में जीत हासिल कर मुंबा सीधे पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी. टीम को आखिरी 4 मुकाबलों से जीत का इंतजार है और तेलुगू के खिलाफ जीत हासिल करने के मुंबा के पास शानदार मौका है. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


जीत की लय बरकरार रखने उतेरगी टाइटंस


प्रो कबड्डी सीजन 2 की चैंपियन यू मुंबा के पिछले दोनों मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए हैं. टॉप 6 में पहुंचने के बाद टीम फिर से 9वें स्थान पर खिसक चुकी है. टीम के मुख्य रेडर वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) और अभिषेक सिंह (Abhinesh Nadarajan) अच्छी लय में हैं और टीम ने गुजरात के खिलाफ डिफेंस में कई शानदार टैकल किए थे. कप्तान फजल अत्राचली (Fajal Atrachali) पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और मोहसेन मगसोदलू (Mohsen Maghsoudlou) भी उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए हैं. हालांकि रिंकू (Rinku), राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) और हरेंद्र कुमार (Harendra Kumar) ने डिफेंस में मुंबा के लिए कई महत्वपूर्ण अंक दिलाएं हैं और टाइटंस के खिलाफ भी वो उस लय को बरकरार रखना चाहेंगे.


दूसरी ओर पिछले मुकाबले में सीजन की पहली जीत दर्ज करने वाली तेलुगू टाइटंस पूरे उत्हास के साथ इस मैच में उतरेगी. रजनीश (Rajnish), अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) और आदर्श (Adarsh) रेडिंग विभाग को संभाले हुए हैं, तो सुरेंदर सिंह (Surender Singh) और आकाश चौधरी (Akasha Chaudhary) को डिफेंस में अपनी लय बरकरार रखनी होगी. इसके अलावा प्रिंस (Prince) और संदीप कंडोला (Sandeep Kandola) अगर लय में आ जाते हैं तो टीम अपनी दूसरी जीत दर्ज कर सकती है.


क्या कहते हैं आंकड़े


दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें यू मुंबा ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो तेलुगू टाइटंस ने मुंबा को 4 बार हराया है. दोनों टीमों के बीच दो मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं. जबकि इस सीजन के पहले मुकाबले में यू मुंबा ने टाइटंस को 48-38 से हराया था.  


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक हाई-5 पूरा करने वाले ये हैं पांच डिफेंडर्स, मंजीत छिल्लर टॉप-5 से बाहर


Pro Kabaddi: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक सुपर 10 लगाने वाले ये हैं पांच खिलाड़ी, परदीप नरवाल टॉप-5 से बाहर