Pro kabaddi league में U Mumba vs UP Yoddha मुकाबले के Dream 11 Tips के साथ पढ़िए किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी
Pro Kabaddi League 8: प्रो कबड्डी लीग में आज यू मुम्बा के सामने होगी यूपी योद्धा. यूपी योद्धा ने खेले गए चार मुकाबलों में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि यू मुम्बा ने दो मैच जीते हैं.
Pro Kabaddi League 2021-22, U Mumba vs UP Yoddha: शनिवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 25वें मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) के खिलाफ यूपी योद्धा (UP Yoddha) चुनौती देगी. अंक तालिका में यूपी योद्धा दस अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. उन्हें अभी तक सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. तो वहीं यू मुम्बा की टीम चार मैचों में 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है.
योद्धाओं को दूसरी जीत का इंतजार
साल 2022 के पहले मुकाबले में यूपी की योद्धा अपने पांचवें मुकाबले में यू मुंबा से पंगा लेगी. दोनों टीमों के बीच कबड्डी इतिहास में मुकाबला बराबरी का रहा है. अब तक खेले गए 6 मैचों में दोनों ने तीन-तीन मैच जीते हैं. इस मैच में परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) से सबसे ज्यादा उम्मीद होगी, जिन्होंने चार मैचों में अब तक 34 रेड प्वाइंट हासिल किया है. अगर परदीप नरवाल इस मैच में भी अपना अंदाज दिखाते हैं, तो यूपी की जीत आसान हो जाएगा.
यू मुंबा का फॉर्म रहा है शानदार
अजीत कुमार (Ajith Kumar) 39 रेड प्वाइंट और अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) 36 रेड प्वाइंट के साथ इस सीजन में अब तक यू मुम्बा के मुख्य रेडर बने हुए हैं. दोनों ने अपने पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के खिलाफ सुपर 10 भी पूरा किया था. पिछले मैच में फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) की फॉर्म में वापसी ने योद्धाओं की चिंता बढ़ा दी होगी. साथ में रिंकू (Rinku Harendra Kumar) और हरेंद्र कुमार पीकेएल 8 में यू मुम्बा के लिए बेहतरीन डिफेंड करते रहे हैं.
ये हो सकते हैं आपके Dream-11 टीम के बेस्ट 7 खिलाड़ी
- अजित कुमार
- अभिषेक सिंह
- आशु सिंह
- फजल अत्राचली
- परदीप नरवाल
- सुरेंदर गिल
- सुमित कुमार
साल 2021 में बनाए गए इन प्रो कबड्डी लीग के रिकॉर्ड पर नज़र डालिए