Pro Kabaddi League Season 8, Record breaker Pardeep Narwal: मंगलवार को यूपी योद्धा अपने सीजन के छठे मुकाबले में तमिल थलाइवाज के सामने मैट पर उतरेंगे. इस मैच में परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) दो रेड प्वाइंट हासिल कर एक नया कीर्तिमान रच सकते हैं. परदीप यूपी योद्धा (UP Yoddha) के स्टार रेडर तो हैं ही साथ ही वो प्रो कबड्डी के सबसे बड़े रेडर हैं. अभी तक 1198 रेड प्वाइंट हासिल करने वाली परदीप के लिए दो रेड प्वाइंट हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है. परदीप की टीम इस सीजन 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्हें सिर्फ एक जीत मिली है और तीन बार हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि योद्धाओं की टीम पिछले दो मैचों से अजेय है और इससे टीम का मनोबल जरूर बढ़ेगा.


परदीप नरवाल को 1200 रेड पूरा करने पर खुशी तो होगी ही लेकिन साथ में अगर उनकी टीम को जीत मिलती है, तो वो खुशी दोगुनी हो जाएगी. चलिए इस रिकॉर्ड ब्रेकर के बारे में कुछ खास बातें जानने की कोशिश करते हैं.


यूपी योद्धा के असिस्टेंट कोच अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने परदीप को एक दमदार स्टार खिलाड़ी बताया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में अर्जुन सिंह ने कहा, “परदीप नरवाल एक अच्छा, दमदार और स्टार प्लेयर है अगर वो अंदर ग्राउंड में भी रहता है  तो हमारी जो सेकंड लाइन है वो बहुत अच्छा काम करती है”


परदीप से जब पूछा गया कि वो किसी चीज का प्रेसर क्यों नहीं लेते, तो उन्होंने कहा, “मुझे किसी चीज का प्रेसर नहीं रहता है, मेरे घर वालों से रोज बात हो जाती है और जब वो सब ठीक है तो प्रेसर क्यों लेना”


जब उनसे पूछा गया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है तो उन्होंने बिना किसी झिझक के विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया. उन्होंने ये भी बताया कि उनका निकनेम विनोदी क्यों है. दरअसल गांव में उनके दोस्त उन्हें विनोदी कह कर बुलाते हैं, जिससे उनका नाम विनोदी पड़ गया.  


परदीप नरवाल प्रो कबड्डी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और पटना पायरेट्स (Patna Pitates) के लिए खेलने के बाद वो अब यूपी के योद्धा बन गए हैं. इस साल भले ही परदीप की शुरुआत थोड़ी धीमी रही है लेकिन ये वो खिलाड़ी है जो कभी भी फॉर्म में आ सकता है और फॉर्म में आने के बाद ये खिलाड़ी अपनी टीम को चैंपियन बनाकर ही दम लेता है.


Pro Kabaddi League: इस प्रतियोगिता में भारत के अविश्वसनीय प्रदर्शन को देखते हुए शुरु हुई प्रो कबड्डी लीग


जब बात ‘डू ऑर डाई’ रेड की आती है, तो ये टीम मैट पर मचाती है तहलका, 130 मुक़ाबलों में कर चुकी है 500 से अधिक सफल DO OR DIE रेड