Pro Kabaddi: पटना के खिलाफ भी नहीं मिली यूपी योद्धा को जीत, पायरेट्स ने लिया हार का बदला
PKL-8: इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुई पहली भिड़ंत में यूपी योद्धा ने एक अंक से जीत हासिल की थी लेकिन पटना ने उन्हें दो अकों से हराकर बदला ले लिया.
Pro Kabaddi League Season 8, UP Yoddha vs Patna Pirates: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 88वें मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) को पटना पायरेट्स (Patna pirates) ने 37-35 से हरा दिया. मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन यूपी की डिफेंस में ही रहीं लगातार गलतियों ने टीम को पिछे कर दिया. दूसरे हाफ में पटना का दबदबा जारी रही और मुकाबले को अपने नाम कर हार का बदला ले लिया. ये यूपी योद्धा की लगातार तीसरी हार है. इस मुकाबले में सचिन तंवर और सुरेंदर गिल ने अपना-अपना सुपर 10 पूरा किया, तो मोहम्मद्रेजा ने हाई-5 लगाया. इस जीत के साथ पटना पायरेट्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
पटना की डिफेंस ने की मजबूत शुरुआत
पटना पायरेट्स ने टॉस जीता और यूपी योद्धा को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया और सुरेंदर (Surender Gill) ने लगातार दो रेड में नीरज कुमार (Neeraj Kumar) और मोहम्मद्रेजा (Mohammadreza) को आउट कर दिया. प्रशांत राय (Prshanth Rai) ने पटना का खाता खोला और सुरेंदर को साजिन चंद्रशेखर (Sajin Chandrashkhar) ने टैकल कर डिफेंस में पहला अंक दिलाया. दोनों टीमों के डिफेंस और रेड का शानदार नजारा देखने को मिल रहा था. परदीप नरवाल के बिना श्रीकांत जाधव और सुरेंदर गिल बिना गलती के रेड में अंक हासिल कर रही थी, तो सचिन तंवर अकेले पटना के मैच में बनाए हुए थे. सचिन ने सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) और नीतेश कुमार (Nitesh Kumar) को एक ही रेड में आउट कर यूपी को ऑलआउट के करीब पहुंचा दिया. साहिल को टैकल कर पटना ने ऑलआउट के तीन अंक हासिल कर लिए. हालांकि आशु और सुमित ने मिलकर लगातार दो टैकल कर वापसी की कोशिश की और 15-20 के स्कोर पर पहला हाफ समाप्त किया.
यूपी ने लगाया हार का चौका
दूसरे हाफ में सुरेंदर गिल ने दोनों बड़े डिफेंडर्स को आउट कर स्कोर 17-20 कर दिया. इसके बाद गिल ने साजिन को आउट कर स्कोर 21-21 कर दिया. सुरेंदर गिल ने अपना सुपर 10 पूरा किया और यूपी को बढ़त दिला दी. दूसरी ओर सचिन को यूपी की डिफेंस रोकने में असफल रही और उन्होंने अपना सुपर 10 पूरा किया. आखिरी पांच मिनट का खेल बाकी था और पटना पायरेट्स 29-28 से आगे थी. सचिन ने आशु सिंह (Ashu Singh) को आउट कर दिया और आज में पहली बार मैट पर उतरे परदीप को पटना की डिफेंस ने टैकल कर यूपी योद्धा को 34-29 से आगे कर दिया. परदीप ने दो अंक लेकर वापसी कराने की कोशिश की और नीतेश ने सचिन (Sachin) को आउट कर फासला दो अंकों का कर दिया. हालांकि आखिरी समय में पटना की डिफेंस ने कोई गलती नहीं की और परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) को मोहम्मद्रेजा ने टैकल कर अपना हाई-5 पूरा किया. मैच खत्म हुआ तो पटना ने यूपी को 37-35 से हराकर पिछली हार का बदल ले दिया.
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र