Pro Kabaddi: Puneri Paltan से हारने के बाद Tamil Thalaivas हुई Playoffs की दौड़ से बाहर, छठे स्थान पर पहुंची पलटन
PKL-8: सोमबीर और विशाल भारद्वाज ने एक एक सुपर टैकल के साथ थलाइवाज को दो बार ऑलआउट करने में मदद की.
Pro Kabaddi League Season 8, Puneri Paltan vs Tamil Thalaivas: मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 121वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 43-31 से हरा दिया. इस हार के साथ ही तमिल थलाइवाज का प्लेऑफ्स में पहुंचने का सपना टूट गया. जबकि दूसरी ओर पुनेरी पलटन इस सीजन पहली बार टॉप की छह टीमों में शामिल हो गई है. इस मुकाबले में पलटन की ओर से मोहित गोयत और थलाइवाज की ओर से हिमांशु ने ऑलराउंड खेल दिखाया. सोमबीर और विशाल भारद्वाज ने एक एक सुपर टैकल के साथ थलाइवाज को दो बार ऑलआउट करने में मदद की.
पलटन के खिलाफ थलाइवाज की डिफेंस नही फ्लॉप
पुनेरी पलटन ने टॉस जीता और तमिल थलाइवाज को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. मंजित (Manjeet) को पहले ही रेड में पलटन ने टैकल कर दिया लेकिन उससे पहले उन्होंने बोनस हासिल कर टीम का खाथा खोल दिया. असलम इनामदार (Aslam Inamdar) ने पुनेरी पलटन के लिए पहला अंक हासिल किया, तो हिमांशु (Himanshu) ने सोमबीर (Sombir) को टच कर पलटन की बढ़त को कम किया. इसके बाद थलाइवाज ने डिफेंस के दम पर पलटन को ऑलआउट के करीब पहुंचा दिया लेकिन नीतिन तोमर (Nitin Tomar) ने मंजीत को सुपर टैकल कर स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच काभी संघर्ष देखने को मिली. पहले हाफ तक पुनेरी पलटन के नाम 15-14 से बढ़त थी. दोनों टीमों के रेडर्स ने लगभग एक जैसा प्रदर्शन किया था लेकिन डिफेंस में थलाइवाज दोगुने अंतर से पीछे थी.
विशाल और सोमबीर ने पलटन को दिलाई जीत
असलम इनामदार ने बोनस के साथ दूसरे हाफ की शुरुआत की. हिमांशु ने बेहतरीन रेड कर पलटन को ऑलआउट के करीब पहुंचाया लेकिन असलम ने साहिल (Sahil) को आउट कर ऑलआउट बचा लिया. इसके अगली रेड में विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने हिमांशु को सुपर टैकल किया लेकिन साथ में खुद भी लॉबी आउट हुए. अभिनेश नादराजन (Abhinesh Nadrajan) ने सागर राठी (Sagar Rahti) को आउट कर फिर से ऑलआउट बचा लिया. मंजीत (Manjeet) को सुपर टैकल कर पलटन ने 25-18 से बढ़त हासिल कर ली. अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) के लॉबी आउट होते ही थलाइवाज ऑलआउट हो गई. भवानी राजपूत (Bhawani Rajput) ने सुपर रेड कर टीम को वापसी कराने की कोशिश की. लेकिन पलटन के ऑलराउंड खेल और थलाइवाज की डिफेंस में लगातार गलतियों ने थलाइवाज को प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर कर दिया. पुनेरी पलटन ने इस मुकाबले में 43-31 से अपने नाम कर लिया.
Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर