Pro Kabaddi: Puneri Paltan को हराकर प्लेऑफ्स में पहुंची Patna Pirates, Dabang Delhi से टाई के बाद Bengal Warriors की राह हुई मुश्किल
PKL- प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी पटना पायरेट्स, दबंग दिल्ली केसी दहलीज पर, तो डिफेंडिंग चैंपियन की राह हुई मुश्किल.
![Pro Kabaddi: Puneri Paltan को हराकर प्लेऑफ्स में पहुंची Patna Pirates, Dabang Delhi से टाई के बाद Bengal Warriors की राह हुई मुश्किल pro kabaddi points table kabaddi team kabaddi playoffs dabang delhi patna pirates bengal warriors naveen kumar puneri paltan Pro Kabaddi: Puneri Paltan को हराकर प्लेऑफ्स में पहुंची Patna Pirates, Dabang Delhi से टाई के बाद Bengal Warriors की राह हुई मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/c4f1b77b8c7a075e2ef847852266edc1_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi League Season 8: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 107वें मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को हराकार प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई कर लिया. इस सीजन प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पायरेट्स पहली टीम बन गई है. मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने एक-एक अंक के लिए संघर्ष किया लेकिन फिर पटना ने एक अंक की बढ़त के साथ पहले हाफ को खत्म किया. दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन हर विभाग में पटना से पीछे रही और 43-26 से मुकाबला हार गई. ये पटना के इस सीजन की 13वीं जीत है.
प्लेऑप्स में पहुंची पटना पायरेट्स
इस मुकाबले में सचिन तंवर (Sachin Tanwar) को पलटन ने रोकने में सफलता हासिल की लेकिन गुमान सिंह (Guman Singh) ने रेड में अंक हासिल कर टीम को आगे रखा. गुमान सिंह मैच में सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी भी रहे और 13 अंक बटोरे. पलटन की ओर से असलम इनामदार (Aslam Inamdar) ने 9 अंक हासिल किए, जबकि डिफेंस में मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreza Chiyaneh) ने 3 खिलाड़ियों को मैट से बाहर किया. इस मैच में दो बड़े खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके. पहले पटना पायरेट्स की कप्तान प्रशांत राय (Prashant Rai) और दूसरे पुनेरी पलटन के डिफेंडर अभिनेश नादराजन (Abhinesh Nadrajan).
पटरी पर लौटी नवीन एक्सप्रेस
इससे पहले बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) और दंबग दिल्ली (Dabang Delhi) के बीच खेले गए मुकाबले 39-39 से बराबरी पर समाप्त हुई. इस टाई ने बंगाल वॉरियर्स की प्लेऑफ्स की राह को मुश्किल कर दिया. अगर प्लेऑफ्स में जगह बनानी है, तो अब उन्हें बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे. वहीं दिल्ली दूसरे स्थान पर मौजूद है और प्लेऑफ्स की दहलीज पर खड़ी है. इस मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और पहले हाफ तक स्कोर दबंग दिल्ली के पक्ष में 19-18 से रहा. दूसरे हाफ में भी दोनों के बीच एक एक अंक के लिए संघर्ष जारी रही और मुकाबला बराबरी पर समाप्त हो गया.
टाई से बंगाल की राह मुश्किल
इस मैच में दोनों टीम के दिग्गज रेडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और 16-16 अंक बटोरे. हालांकि रेडिंग विभाग में दिल्ली के विजय (Vijay) ने नवीन कुमार (Naveen Kumar) का पूरा साथ दिया लेकिन मनिंदर सिंह (Maninder Singh) अकेले रेड करते रहे. इस मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स के डिफेंडर अमित निरवाल (Amit Nirwal) और दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) ने 3-3 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए, तो मनिंदर सिंह ने सीजन का 14वां सुपर 10 पूरा किया. नवीन कुमार भी 9 सुपर 10 लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए. जबकि रण सिंह (Ran Singh), मंजित छिल्लर (Manjeet Chhillar) और अबोजर मिघानी (Abozar Mighani) ने 2-2 टैकल अपने नाम किए.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)