प्रो कबड्डी टॉप रेडर 2022: फाइनल से पहले जानिए किन खिलाड़ियों ने नाम दर्ज हैं सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स
पटना पायरेट्स के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनका कोई भी रेडर सीजन के टॉप 5 रेडर में शामिल नहीं हैं.
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के चैंपियन की घोषणा अब बस कुछ घंटों बाद हो जाएगी. फाइनल मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) का सामना दबंग दिल्ली (Daband Delhi) से होगा. दोनों टीमें इस सीजन शानदार फॉर्म में रही है. पटना ने अब तक खेले गए 23 मुकाबलों में 17 जीत दर्ज की है, तो 23 मुकाबले खेलकर दिल्ली 13 मैच जीतने में कामयाब रही है और उसे 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पटना के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनका कोई रेडर सीजन के टॉप 5 रेडर में शामिल नहीं हैं. चलिए इस सीजन के टॉप 5 रेडर्स पर नज़र डालते हैं.
पवन सहरावत
सीजन 8 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने वाले पवन सहरावत (Pawan Seharawat) इस सीजन 300 रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. ये भी तय है कि वो 300 रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले इस सीजन इकलौते खिलाड़ी ही रहेंगे. पवन ने इस सीजन 24 मुकाबलें खेले, जिसमें उन्होंने 304 रेड प्वाइंट्स हासिल किए.
अर्जुन देशवाल
इस सीजन जयपुर पिंक पैथंर्स (Jaipur Pink Panthers) प्लेऑफ्स में जगह बनाने से चुक गई लेकिन उनके मुख्य रेडर अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) ने सबको प्रभावित किया. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के रहते उन्होंने कोच का विश्वास जीता और टीम के मुख्य रेडर बन गए. उर्जुन ने इस सीजन 22 मुकाबलों में 267 रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं. वो सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.
मनिंदर सिंह
मनिंदर सिंह (Maninder Singh) ने इस सीजन भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ्स में नहीं पहुंच सकी लेकिन उन्होंने 262 रेड प्वाइंट्स हासिल किए और इसके लिए उन्हें सिर्फ 22 मुकाबले लगे. मनिंदर ने इस सीजन ग्रीन स्लीव्स भी हासि किया और टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई. मनिंदर सिंह इतिहास के दूसरे सबसे अधिर रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं.
नवीन कुमार
प्रो कबड्डी इतिहास का इकलौता खिलाड़ी जिसने लगातार 28 सुपर 10 लगाए हैं. नवीन (Naveen Kumar) दिल्ली के ही नहीं प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सबसे बेहतरीन रेडर्स में से एक बन चुके हैं. उन्होंने इस सीजन 16 मुकाबले खेले हैं और 196 रेड प्वाइंट्स हासिल कर लिया है. पटना के खिलाफ फाइनल में वो 200 रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले इस सीजन के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.
सुरेंदर गिल
पटना पायरेट्स के खिलाफ खिलाफ हार के बाद यूपी योद्धा (UP Yoddha) का सफर इस सीजन समाप्त हो गया लेकिन सुरेंदर गिल (Surender Gill) ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. गिल ने इस सीजन खेले गए 23 मुकाबले में 189 रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं. सुरेंदर गिल इस सीजन के टॉप 5 डिफेंडर में शामिल होने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें- प्रो कबड्डी लीग फाइनल: पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच होने वाले फाइनल से पहले जानिए रोचक आंकड़ें