Pro Kabaddi: यू मुंबा के सामने आज मैट पर उतरेगी पटना पायरेट्स, जीत के साथ इस टीम का प्लेऑफ्स में जाना लगभग तय
PKL-8: पटना पायरेट्स और यू मुंबा के बीच 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबा ने 9 बार पायरेट्स को हराया है, तो तीन बार की चैंपियन ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
Pro Kabaddi League Season 8, U Mumba vs Patna Pirates: मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 103वें मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) और पटना पायरेट्स (Patna Pirates) की टीमें आमने सामने होंगी. पटना पायरेट्स इस सीजन सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है और वो पहले स्थान पर बनी हुई है. पटना ने 16 में से 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वो प्लेऑफ्स के दहलीज पर खड़ी है.
दूसरी ओर यू मुंबा का प्रदर्शन इस सीजन लगतार अच्छा नहीं रहा है. हालांकि 16 में से 6 मैच में जीत और 5 टाई के साथ टीम तालिका में छठे स्थान पर है. मुंबा के पास भी अभी 6 मुकाबले बचे हैं और वो अंत तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने के इरादे से मैट पर उतरेगी. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
पायरेट्स को रोकना आसान नहीं
पायरेट्स इस सीजन की सबसे संतुलित टीमों में से एक है. सचिन तंवर (Sachin Tanwar), प्रशांत राय (Prashanth Rai), मोनू गोयत (Monu Goyat) के साथ गुमान ने लगातार टीम को रेड प्वाइंट्स दिलाया है. सबसे अच्छी बात है कि टीम किसी एक पर निर्भर नहीं है. डिफेंस में भी मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreza Chiyaneh) के साथ नीरज कुमार (Neeraj Kumar) और सुनील (Sunil) रेडर्स पर कहर बनकर टूट रहे हैं. शुभम शिंदे (Shubham Shinde) की फॉर्म ने पटना के विरोधियों की चिंता और बढ़ा दी है.
हालांकि यू मुंबा की डिफेंस अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. पिछले कुछ मुकाबलों से प्रिंस (Prince) और रिंकु (Rinku) ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो कप्तान फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) बीच-बीच में अपना योगदान दे रहे हैं. रेडिंग विभाग में वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) चोट के बाद शानदार वापसी कर चुके हैं, तो अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) का कोई जवाब नहीं है.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पटना पायरेट्स और यू मुंबा के बीच 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबा ने 9 बार पायरेट्स को हराया है, तो तीन बार की चैंपियन ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है. दोनों के बीच सिर्फ एक मकाबला टाई रहा है, तो इस सीजन की पहली भिड़ंत में पटना ने एकतरफा मुकाबले में मुंबा को हराया था.
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र