Real kabaddi League Dubai: कबड्डी के खेल की जड़ें बहुत गहरी हैं, जिसने अब दुबई में एंट्री मारी है. दुबई में स्थित अल अली स्पोर्ट्स क्लब में एग्जीबिशन मैच के जरिए रियल कबड्डी लीग (RKL) का आगाज होने जा रहा है. यह मैच रविवार शाम 6 बजे से खेला जाएगा. इस इवेंट के लिए 2 डमी टीम तैयार की गई है, जिनके नाम इंडियन वॉरियर्स और गल्फ ग्लैडिएटर्स हैं. इस इवेंट का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दुनियाभर में लोकप्रियता दिलाना है. इस मुहिम को दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल का समर्थन प्राप्त है.


अब तक कबड्डी का खेल भारत, ईरान और बांग्लादेश समेत कुछ ही देशों में अपनी छाप छोड़ पाया था. मगर अब अरब देशों में भी यह 2 टीमों के बीच खेले जाने वाला स्पोर्ट जलवा बिखेरने को तैयार है. ये इतिहास में पहली बार है जब दुबई में कोई कबड्डी मैच खेला जाएगा. बता दें कि अब तक भारत RKL के तीन सीजनों की मेजबानी कर चुका था, लेकिन ये पहली बार दुबई में एंट्री लेने जा रहा है.


रियल कबड्डी लीग के सह-संस्थापक लविश चौधरी ने कहा, "RKL का उद्देश्य हमेशा से युवा टैलेंट को अवसर प्रदान करने का रहा है. हम उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने का मंच देना चाहते हैं." उनके अलावा RKL के संस्थापक शुभम चौधरी का कहना है कि ये एग्जीबिशन मैच गल्फ देशों में कबड्डी की नींव रखने का काम कर रहा है. उन्हें विश्वास है कि अरब के लोग इस खेल को बहुत प्यार देंगे.


भारत के तमिलनाडु में हुई थी कबड्डी की शुरुआत


सदियों पहले भारत के तमिलनाडु में जलीकट्टू नाम का खेल खेला जाता था. इसी से प्रेरणा लेकर कबड्डी का खेल इजात हुआ और बताया जाता है कि गौतम बुद्ध को भी इस खेल से लगाव था. कबड्डी का इतिहास 4000 साल पुराना बताया जाता है. बताया जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण से अर्जुन ने भी कबड्डी के गुर सीखे थे. नियमों की बात करें तो पारंपरिक कबड्डी मिट्टी में खेली जाती है, लेकिन अब इसे मैट पर खेला जाता है. एक मैच दो टीमों के बीच खेला जाता है और प्रत्येक टीम में 7 खिलाड़ी होते हैं. एक खिलाड़ी को विपक्षी टीम के प्लेयर को छू कर मैट के बीचोंबीच सफेद रेखा को पार करके अपनी टीम के पाले में वापस आना होता है.