Pro Kabaddi League, unbeatable Records: साल 2014 में शुरु हुए प्रो कबड्डी लीग के फैंस सीजन दर सीजन बढ़ रहे हैं. इसकी सबसे खास वजह है खिलाड़ियों का अविश्वसनीय प्रदर्शन, कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स और खेल के आसान नियम. 40 मिनट में टीम के हार जीत का फैसला करने वाला ये खेल अब अपने आठवें पड़ाव पर है. अब तक प्रो कबड्डी लीग में खेले गए 7 सीजन के दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जिन्हें तोड़ना आसान नहीं है. आज उन्हीं 5 रिकॉर्ड पर नज़र डालते हैं, जिन्हें तोड़ना तो दूर उसके पास पहुंचना भी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.
एक मैच में सबसे ज्यादा अंक
सीजन 7 में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) का मुक़ाबला बेगलुरु बुल्स से हुआ, उस मैच में पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने 39 अंक हासिल किए थे, जो अब तक का किसी एक मैच में रेडर द्वारा हासिल किए गए प्वाइंट की संख्या सबसे अधिक है. इससे पहले ये रिकॉर्ड परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) के पास था, जिन्होने सीजन 5 में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ ही 34 अंक हासिल किया था. सीजन 8 में कई टीमों का टोटल स्कोर भी इससे कम रह रहा है. इस रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत ही मुश्किल है.
एक सीजन में सबसे ज्यादा अंक
प्रो कबड्डी सीजन 5 में परदीप नरवाल ने वो कारनामा कर दिया था, जो इतिहास में कोई नहीं कर पाया और न ही ऐसा अब तक कोई कर पाया है. 369 अंक लेकर वो इस सीजन में सबसे अधिक अंक लेने वाले खिलाड़ी बने थे और रिकॉर्ड के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया था. हालांकि पवन सेहरावत 346 अंक लेकर इस रिकॉर्ड के करीब जरूर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए और 24 अंकों की जरूरत थी.
एक सीजन में सबसे ज्यादा टैकल
प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में यूपी योद्धा (UP Yoddha) के नितेश कुमार (Nitesh Kumar) ने 100 टैकल प्वाइंट (Tackle Points) हासिल कर इतिहास रच दिया था. उनके अलावा आज तक कोई एक सीजन में 90 टैकल प्वाइंट तक भी नहीं पहुंच पाया है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) (86) और तीसरे स्थान पर फज़ल अत्राचली (Fazal Atrachali) (83) हैं.
एक रेड में सबसे ज्यादा प्वाइंट
हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ सीजन 5 में परदीप नरवाल ने एक ही रेड में 8 अंक लेकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया था. हालांकि इस रिकॉर्ड के करीब परदीप नरवाल ही पहुंचें है, जब वो सीजन 7 में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के खिलाफ एक ही रेड में 5 डिफेंडर्स को आउट कर 6 अंक हासिल करने में सफल रहे थे.
एक सीजन में सबसे ज्यादा सुपर 10
सीजन 6 में अपने प्रो कबड्डी करियर की शुरुआत करने वाले नवीन कुमार (Naveen Kumar) का पहला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. सीजन सात में नवीन ने ऐसी लय पकड़ी की इतिहास रच दिया. उन्होंने 22 सुपर 10 रेड पूरा किया था, जो इतिहास में किसी एक रेडर द्वारा किया सबसे सबससे अधिक सुपर 10 रेड था. दूसरे नंबर पर परदीप नरवाल हैं जिन्होंने 19 सुपर 10 लगाए हैं.