Shoaib Akhtar & Harbhajan Singh Viral Video: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मैदान पर आमने-सामने होते रहे. लेकिन दोनों दिग्गज ऑफ द फील्ड शानदार दोस्त है. हालांकि, हरभजन सिंह और शोएब अख्तर समय-समय पर एक दूसरे की टांग खींचते नजर आते हैं. अब सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में हरभजन सिंह ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ की स्पीड का मजाक बनाते दिख रहे हैं. जिसके बाद शोएब अख्तर ने भज्जी को जवाब दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हरभजन सिंह और शोएब अख्तर का वीडियो
दरअसल, दुबई में ILT20 लीग का दूसरा सीजन खेला जा रहा है. हरभजन सिंह और शोएब अख्तर सहित कई दिग्गज कॉमेंट्री कर रहे हैं. इस लीग के पहले दिन हरभजन सिंह ने मैदान पर शोएब अख्तर की स्पीड का मजाक बनाया. इस वीडियो में शोएब अख्तर दौड़ते दिख रहे हैं.
'वह जिस स्पीड से दौड़ रहे हैं, वह कल पहुंचेंगे...'
हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर के लिए कहा कि वह जिस स्पीड से दौड़ रहे हैं, वह कल पहुंचेंगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को जवाब दिया. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है एक स्पिनर हमें बातें सुना गया, क्या जमाना आ गया है. शोएब अख्तर ने इस पोस्ट में हरभजन सिंह और ILT20 को टैग किया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: क्या भारतीय सरजमीं पर 12 सालों का सूखा खत्म कर पाएंगे अंग्रेज? जानें आकड़ों की जुबानी