Pro Kabaddi: Telugu Titans से पंगा लेने मैट पर उतरेगी Dabang Delhi KC, दोनों के बीच आंकड़ें जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
PKL-8: दबंग दिल्ली केसी और तेलुगू टाइटंस के बीच अभी तक 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टाइटंस को 8 बार जीत मिली है, तो दिल्ली के दबंगों को सिर्फ 4 जीत नसीब हुई है.
Pro Kabaddi League Season 8, Telugu Titans vs Dabang Delhi: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 128वें मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) का सामना दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) से होगा. दोनों टीमों को इस मुकाबले के परिणाम से ज्यादा कुछ हासिल या नुकसान नहीं होगा, लेकिन दिल्ली जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है. दोनों टीमों के लिए लीग का ये आखिरी मुकाबला है, जहां दिल्ली जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी, तो वहीं तेलुगू टाइटंस सीजन में दूसरी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
सेमीफाइनल में पहुंचने पर होगी दिल्ली की नज़र
पिछले मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) को हराकर प्लेऑफ्स अपनी जगह पक्की करने वाली दबंग दिल्ली केसी की निगाहें अब सेमीफाइनल (Semi-Final) पर टिकी हैं. दिल्ली इस मैच में नवीन कुमार (Naveen Kumar) को आराम दे सकती है. हालांकि जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) की अनुपस्थिति में मंजित छिल्लर (Manjeet Chhillar) ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी है. संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) और विजय एक बार फिर नवीन के बिना रेडिंग विभाग को संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. साथ में आशु मलिक (Ashu Malik) उनका साथ दे सकते हैं.
दूसरी ओर इस सीजन सिर्फ एक मैच जीतने वाली तेलुगू टाइटंस अपने आखिरी मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. जहां दिल्ली अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है, तो टाइटंस पूरी स्ट्रेंथ के साथ मैट पर उतर सकती है. रजनीश (Rajnish) और अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) जहां रेड में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, तो वहीं संदीप कंडोला (Sandeep Kandola) सीजन में आखिरी बार अपने शानदार टैकल्स का नाजारा दिखा सकते हैं. दोनों टीमें बिना किसी दबाव के खेलेंगी, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसे मिलती है.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में दबंग दिल्ली केसी और तेलुगू टाइटंस के बीच अभी तक 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टाइटंस को 8 बार जीत मिली है, तो दिल्ली के दबंगों को सिर्फ 4 जीत नसीब हुई है. दोनों क बीच एक मुकाबला बराबरी पर भी समाप्त हुआ है. जबकि इस सीजन के पहले मुकाबले में दिल्ली ने टाइटंस को एक अंक से मात दी थी.
Pro Kabaddi: PKL-8 के Playoffs में पहुंची UP Yoddha, रोमांचक मुकाबले में U Mumba को 35-28 से हराया