Pro Kabaddi League Season 8, Tamil Thalaivas vs Gujarat Giants: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 129वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) का सामना गुजरात जांयट्स (Gujarat Giants) से होगा. एक ओर जहां थलाइवाज के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह समाप्त हो चुकी हैं, तो दूसरी ओर गुजरात दोनों मुकाबले जीतकर प्लेऑफ्स में जगह बना सकती है, हालांकि ये राह इतनी भी आसान नहीं है.


गुजरात जायंट्स ने 20 में से 8 मुकाबले जीते हैं और चार टाई खेला है, जिसकी बदौलत वो अंत तालिका में 8वें स्थान पर हैं. अगर गुजरात तमिल थलाइवाज को हरा देती है, तो प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए उन्हें मुंबा को भी शिकस्त देनी होगी. ये मुकाबला रात 9:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


जायंट्स के पास प्लेऑफ्स में पहुंचने का मौका


एक समय सीजन की बेस्ट डिफेंस वाली टीम मानी जा रही तलिम थलाइवाज प्लेऑफ्स में पहुंचने की दावेदारी पेश कर रही थी, लेकिन जैसे ही रेस टू प्लेऑफ्स शुरु हुई, टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली, न सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) की पकड़ काम आई, न ही सागर राठी (Sagar Rathi) की डिफेंस में टैकल. आलम ये है कि टीम लगातार 6 मुकाबले हारकर प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो चुकी है. हालांकि जायंट्स की उम्मीदें बरकरार हैं, लेकिन थलाइवाज उनकी उम्मीदों पर पानी फेर सकती है.


सुनील कुमार (Sunil Kumar), परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) और एचएस राकेश (HS Rakesh) की फॉर्म में वापसी ने जो जायंट्स की उम्मीद जगाई है वो इस मुकाबले में भी बरकरार रखना चाहेंगे. महेंदर राजपुत (Mahender Rajput) के साथ परदीप कुमार (Pardeep Kumar) और अजय कुमार (Ajay Kumar) भी टीम को अगले दौर में ले जाने के लिए पूरी ताकल लगाना चाहेंगे. इसके लिए जायंट्स की डिफेंस को पहले मंजित (Manjeet) और अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) को रोकना होगा फिर रेडर्स को गलतियों से बचना होगा.


क्या कहते हैं आकंडे


प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स के बीच अभी तक सिर्फ 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गुजरात जायंट्स ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो थलाइवाज को 2 बार जीत का स्वाद मिला है. इस सीजन पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने एक रोमांचक मुकाबले में थलाइवाज को हराया था.   


PKL-8: प्रो कबड्डी सीजन 8 के Final मुकाबले की तारीख की घोषणा, अभी तक सिर्फ पायरेट्स की Playoffs में जगह पक्की


Pro Kabaddi: PKL-8 के Playoffs में पहुंची UP Yoddha, रोमांचक मुकाबले में U Mumba को 35-28 से हराया